पंप संचालकों का कहना है कि एक सीएनजी टैंकर की गैस केवल दो घंटे में खत्म हो जाती है, और इसके बाद अगला टैंकर शहर में गैस की आपूर्ति नहीं कर पाता। इस कारण पंपों पर लंबी कतारें लग रही हैं और वाहन चालकों को गैस के लिए भटकना पड़ रहा है।
पर्यटक भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, क्योंकि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से जयपुर घूमने आए कई सीएनजी वाहन चालक शहर में घूमने के लिए गैस के बिना परेशान हो गए हैं।
उतारनी पड़ रही सवारियां
सीएनजी वाहन चालकों को आगरा रोड से लेकर टोंक रोड तक कई पंपों पर गैस नहीं मिल रही है, जिससे उन्हें अपने वाहन खड़ा करने या सवारियां उतारने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सीएनजी ऑटोचालक लोकेश ने बताया कि आगरा रोड टोंक रोड तक सीएनजी गैस नहीं मिली। अब सवारियां उतारनी पड रही हैं क्योंकि उनको प्रताप नगर जाना है।
बढ़ रही विवादों की स्थिति
टोरेंट कंपनी के आलोक रूपराय ने बताया कि यातायात पुलिस के आदेश के कारण सीएनजी टैंकरों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है, जिससे पंपों पर गैस की कमी हो गई है। वहीं, पंपों पर गैस की आपूर्ति की स्थिति भी विकट है। अजमेर रोड और अन्य स्थानों पर कई पंपों पर तो गैस का संकट इतना बढ़ गया है कि वाहन चालकों और पंप संचालकों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।