scriptजयपुर शहर में सीएनजी की किल्लत… पंपों पर लगी लाइनें, पर्यटक व चालक हो रहे परेशान | Patrika News
जयपुर

जयपुर शहर में सीएनजी की किल्लत… पंपों पर लगी लाइनें, पर्यटक व चालक हो रहे परेशान

यातायात पुलिस का आदेश: शहर में सीएनजी टैंकरों का प्रवेश दिन में केवल दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक ही, दो दिन से पंप ड्राई, भटक रहे वाहन चालक, दूसरे राज्यों से आए पर्यटक भी हो रहे परेशान

जयपुरDec 31, 2024 / 04:15 pm

pushpendra shekhawat

CNG pump
जयपुर शहर में सीएनजी पंपों पर गैस की भारी किल्लत हो गई है, जिससे वाहन चालक और पर्यटक दोनों ही परेशान हैं। कालवाड़ रोड से सीएनजी टैंकरों की दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक ही एंट्री के यातायात पुलिस के आदेश के कारण 25 से ज्यादा सीएनजी पंप ड्राई चल रहे हैं।
पंप संचालकों का कहना है कि एक सीएनजी टैंकर की गैस केवल दो घंटे में खत्म हो जाती है, और इसके बाद अगला टैंकर शहर में गैस की आपूर्ति नहीं कर पाता। इस कारण पंपों पर लंबी कतारें लग रही हैं और वाहन चालकों को गैस के लिए भटकना पड़ रहा है।
पर्यटक भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, क्योंकि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से जयपुर घूमने आए कई सीएनजी वाहन चालक शहर में घूमने के लिए गैस के बिना परेशान हो गए हैं।

उतारनी पड़ रही सवारियां

सीएनजी वाहन चालकों को आगरा रोड से लेकर टोंक रोड तक कई पंपों पर गैस नहीं मिल रही है, जिससे उन्हें अपने वाहन खड़ा करने या सवारियां उतारने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सीएनजी ऑटोचालक लोकेश ने बताया कि आगरा रोड टोंक रोड तक सीएनजी गैस नहीं मिली। अब सवारियां उतारनी पड रही हैं क्योंकि उनको प्रताप नगर जाना है।

बढ़ रही विवादों की स्थिति

टोरेंट कंपनी के आलोक रूपराय ने बताया कि यातायात पुलिस के आदेश के कारण सीएनजी टैंकरों की आपूर्ति प्रभावित हो रही है, जिससे पंपों पर गैस की कमी हो गई है। वहीं, पंपों पर गैस की आपूर्ति की स्थिति भी विकट है। अजमेर रोड और अन्य स्थानों पर कई पंपों पर तो गैस का संकट इतना बढ़ गया है कि वाहन चालकों और पंप संचालकों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर शहर में सीएनजी की किल्लत… पंपों पर लगी लाइनें, पर्यटक व चालक हो रहे परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो