श्रीगंगानगर से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान पर सक्रिय बादलों से ने श्रीगंगानगर पाक सीमा को पार कर लिया है और गरज चमक के साथ बारिश भी शुरू हो गई है। अगामी दो से तीन घंटों में रावला, घड़साना खाजूवाला, अनूपगढ़, पूगल, महाजन, विजयनगर के आसपास के भागों में तेज़ गरज चमक के साथ हल्की और मध्यम कुछ जगहों पर तीव्र बारिश होगी। इसके साथ मध्य रात्रि से अन्य भागों में बादलों के फैलाव होने से बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।
कल आ रहा है प्रचंड चक्रवात, 4 जून तक होगी मूसलाधार बारिश, Alert जारी
बारिश ने तोड़ा 106 साल का रिकार्ड
राजस्थान बारिश ने 106 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। मई महीने में 2023 में 13.6 मिलीमीटर की तुलना में 62.4 मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई। ऐसी वर्षा 106 साल पहले 1917 में हुई थी। उस समय प्रदेश में 71.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। लंबी अवधि के औसत को लेकर बात करें तो राजस्थान में 358 फीसदी अधिक बारिश हुई है। मई में इस बार वर्षा 458 फीसदी रही। यह औसत 1971 और 2020 के आधार पर मापा जाता है।