धौलपुर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय आदेश जारी कर लिखा है कि “जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिला कलक्टर के आदेश के तहत धौलपुर जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से बारह तक विद्यार्थियों का अवकाश आगामी आदेश तक घोषित किया जाता है। साथ में विद्यालय में समस्त स्टॉफ विद्यालय में उपस्थित होकर कार्य करेगा।
अजमेर जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के हालात बने हुए हैं। नदी नाले,झीलें उफान पर हैं। रास्तों में पानी भरा हुआ है।
इसके चलते जिला कलक्टर के आदेश पर 12 सितम्बर को कक्षा एक से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। अजमेर जिले में पिछले 4-5 दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने के साथ बाढ़ जैसे हालत भी बन गए हैं। सेना ने मोर्चा संभाला है। अजमेर की बरसात का आंकड़ा 888 मिलीमीटर तक पहुंच चुका है, जो कि औसत से 338 मिलीमीटर अधिक है।