दरअसल, जवाहर सर्कल पर वीवीआइपी की आवाजाही रहती है। एयरपोर्ट का उपयोग करने वाले भी इस रूट का प्रयोग करते हैं। ऐसे में जवाहर सर्कल को और खूबसूरत बनाने की योजना पर जेडीए काम कर रहा है।
आगे इस प्लान पर होगा काम: -जो सड़कें आकर सर्कल से मिलती हैं, उन सड़कों के करीब 100-100 मीटर के मीडिया को आकर्षक बनाया जाएगा। अधिक से अधिक ग्रीनरी नजर आएगी।
अभी ये हो रहा
- 1. आउटर रिंग के चारों ओर सीजनल फुलवारी लगाई जा रही है।
- 2. अलग-अलग रंगों के पन सेटिया के पौधे लगाकर सुंदरता का कार्य किया गया है।
- 3. बुद्धा बैंबू, मैक्सिकन ग्रास, फाउंटेन ग्रास, रंगीय बोगेनवेलिया, गोल्डन जेनिफर डार्को ड्रेसीना, हार्ट शेप, फाइकस रेटूसा, फाइकस अम्ब्रेला, स्पाइरल रिटूसा भी नजर आएगा।
- 4. इसके अलावा राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट से पहले कुछ जगह वेलकम जयपुर ग्रीनरी में लिखा नजर आएगा।