अब ये पर्यवेक्षक जयपुर आएंगे और यहां विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों से नए सीएम के नाम को लेकर रायशुमारी करेंगे। इसके बाद अपनी रिपोर्ट संसदीय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जिसके बाद राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर फाइनल ऐलान कर दिया जाएगा।
खुद सीएम पद की दावेदार हैं ‘पर्यवेक्षक’ !
राजस्थान में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाई गईं सरोज पांडेय के साथ दिलचस्प बात सामने आई है। दरअसल, मुख्यमंत्री चुनने की कवायद में प्रदेश आ रहीं सरोज पांडेय खुद छत्तीसगढ़ राज्य के लिए नए मुख्यमंत्री की दौड़ में बताई जाती हैं। सरोज पांडेय का नाम पूर्व सीएम रमन सिंह सहित अन्य संभावितों के नामों में प्रमुखता से लिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में भी सीएम पर सस्पेंस
राजस्थान की ही तरह छत्तीसगढ़ में भी नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस कायम है। पूर्व सीएम रमन सिंह के अलावा कई अन्य नेताओं के नाम संभावितों में चल रहे हैं। उनमें से एक नाम राजस्थान में पर्यवेक्षक बनाई गईं सरोज पांडेय का भी है। रमन सिंह और सरोज पांडेय के अलावा छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव, दुर्ग से लोकसभा सांसद विजय बघेल, रायपुर दक्षिण से 8 बार विधायक रहे ब्रजमोहन अग्रवाल, डॉ रेणुका सिंह, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उषा उसेंडी सहित कई नाम चर्चा में हैं।
हालांकि इन संभावित नामों में कुछ नाम हालिया हुए चुनाव में उतरकर विधायक नहीं बने हैं, लेकिन फिर भी इन्हें नए सीएम की रेस में माना जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि राजस्थान की ही तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी किसी चौंकाने वाले नाम पर मुहर लग सकती है।
कौन हैं सरोज पांडे?
– जन्म 22 जून 1968 को छत्तीसगढ़ के भिलाई में श्यामजी पांडे और गुलाब देवी पांडे के घर हुआ
– पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के रायपुर स्थित भिलाई महिला महाविद्यालय से एमएससी (बाल विकास) की शिक्षा ग्रहण की
– पहली बार वर्ष 2000 और 2005 में दो बार दुर्ग की मेयर चुनीं गईं
– वर्ष 2008 में पहली बार वैशाली नगर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं, भाजपा ने वर्ष 2009 के आम चुनाव में दुर्ग से उतारा और उन्होंने जीत हासिल की
– 24 अप्रैल 2013 में, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं
– एक ही समय में मेयर, विधायक और सांसद का पद संभालने का अनूठा विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए नामित
– लगातार 10 वर्षों तक दुर्ग से मेयर रहकर सबसे लंबे कार्यकाल का बनाया रिकॉर्ड