scriptसाईं बाबा की चांदी की पादुका का 101 किलो पंचामृत से अभिषेक, रात तक जीमेंगे प्रसादी | Sai Baba Palki Yatra Mahotsav Jaipur Paduka Pujan | Patrika News
जयपुर

साईं बाबा की चांदी की पादुका का 101 किलो पंचामृत से अभिषेक, रात तक जीमेंगे प्रसादी

Sai Baba Paduka Pujan: बापूनगर के मोती पार्क स्थित श्री साईं धाम के 18वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को सुबह कांकड़ आरती के साथ महोत्सव के आयोजन शुरू हुए। इसके बाद साईं बाबा की चांदी की पादुकाओं का 101 किलो पंचामृत से अभिषेक शुरू हुआ।

जयपुरFeb 02, 2024 / 10:59 am

Girraj Sharma

साईं बाबा की चांदी की पादुका का 101 किलो पंचामृत से अभिषेक, रात तक जीमेंगे प्रसादी

साईं बाबा की चांदी की पादुका का 101 किलो पंचामृत से अभिषेक, रात तक जीमेंगे प्रसादी

जयपुर। बापूनगर के मोती पार्क स्थित श्री साईं धाम के 18वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को सुबह कांकड़ आरती के साथ महोत्सव के आयोजन शुरू हुए। इसके बाद साईं बाबा की चांदी की पादुकाओं का 101 किलो पंचामृत से अभिषेक शुरू हुआ। बाबा की पादुकाओं का अभिषेक करने के लिए भक्तों में होड़ सी मची। बारी—बारी से भक्त बाबा की पादुकाओं का अभिषेक करते रहे।

बाबा की पादुकाओं का करीब दो घंटे तक चले अभिषेक के बाद साईं बाबा का आकर्षक शृंगार किया गया, इसके बाद मध्यान्ह आरती हुई। साईं बाबा को प्रसादी का भोग लगाकर भक्तों को वितरण शुरू किया जा रहा है। प्रसादी के लिए अलग—अलग खंड़ों की व्यवस्था की गई है। इस बीच भजन संध्या काभी आयोजन किया गया।

साढ़े 5 क्वींटल सामग्री से प्रसादी तैयार
आयोजन से जुड़ी श्वेता शर्मा ने बताया कि भक्त पंगत में बैठककर बाबा की प्रसादी पा रहे है। प्रसादी वितरण देर रात तक चलता रहेगा। प्रसादी बनाने का काम एक दिन पहले से ही शुरू हो गया है। करीब साढ़े 5 क्वींटल सामग्री से प्रसादी तैयार हो रही है। रात तक करीब 35 हजार से अधिक भक्त प्रसादी पाएंगे।

 

यह भी पढ़ें

हाथी, घोड़े व लवाजमे के साथ साईं बाबा करेंगे नगर भ्रमण, पालकी यात्रा में रामलला के भी होंगे दर्शन

 

एक दिन पहले निकली साईं पालकी यात्रा
साईं पालकी महोत्सव में एक दिन पहले साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। हाथी,घोड़े, ऊंट और शाही लवाजमे के साथ निकली पालकी यात्रा में सभी श्रद्धालु नाचते गाते जयकारे लगाकर निकले, गाजेबाजे के साथ श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए। महोत्सव में रामलला के भी दर्शन भी किए।

Hindi News / Jaipur / साईं बाबा की चांदी की पादुका का 101 किलो पंचामृत से अभिषेक, रात तक जीमेंगे प्रसादी

ट्रेंडिंग वीडियो