scriptनए साल पर युवाओं के लिए खुशखबरी, RPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेण्डर; यहां देखें पूरी डिटेल | Rpsc latest vacancy calendar 2025 | Patrika News
जयपुर

नए साल पर युवाओं के लिए खुशखबरी, RPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेण्डर; यहां देखें पूरी डिटेल

RPSC Vacancy Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है।

जयपुरDec 28, 2024 / 11:23 am

Suman Saurabh

RPSC Vacancy Calendar 2025
play icon image

RPSC Vacancy Calendar 2025

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2025 के जनवरी से दिसंबर माह तक आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रमानुसार जनवरी से दिसंबर माह तक 31 भर्तियों के अन्तर्गत कुल 162 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
आयोग की परीक्षाओं के संदर्भ में विगत समय से अभ्यर्थियों की अपेक्षा रही है कि संघ लोक सेवा आयोग की तरह ही राजस्थान लोक सेवा द्वारा भी भर्ती परीक्षाओं का कैलेण्डर जारी किया जाए ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए समुचित समय मिल सके। इसी के दृष्टिगत आयोग द्वारा परीक्षा की प्रस्तावित परीक्षा दिनांक विज्ञापन के साथ अथवा कुछ समय के बाद ही जारी करते हुए नियत कार्यक्रमानुसार परीक्षाओं के आयोजन का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में आयोग द्वारा वर्ष 2025 में प्रस्तावित परीक्षाओं के कार्यक्रम में 10 भर्ती परीक्षाओं की पूर्व में प्रस्तावित दिनांक में संशोधन एवं 7 अन्य भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि को सम्मिलित किया गया है। उक्त सभी परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा।

क्र सं- परीक्षा का नाम- प्रस्तावित परीक्षा दिनांक

  • 1. असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा-2024 19/01/2025
  • 2. राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 2/02/2025
  • 3. लाइब्रेरियन ग्रेड-।। (स्कूल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा-2024 16/2/2025
  • 4. आरओ ग्रेड-द्वितीय, ईओ ग्रेड-चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा-2024 23/3/2025
  • 5. एग्रीकल्चर ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 20/04/2025
  • 6. पीटीआई एंड लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा-2024 4 से 6 मई 2025
  • 7. असिस्टेंट माइनिंग इंजिनियर, जियोलोजिस्ट (माइंस एंड जियोलोजी डिपार्टमेंट) प्रतियोगी परीक्षा- 2024 7/5/2025
  • 8. सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 12 से 16 मई 2025
  • 9. असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल ऐजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा: वि.सं 18/2024-25 12 से 16 मई 2025
  • 10. पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 17 /05/ 2025
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-si-bharti-2021-paper-leak-case-cabinet-committee-recommendation-to-cancel-si-recruitment-19265220" target="_blank" rel="noreferrer noopener">मंत्रिमंडलीय कमेटी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, SI भर्ती रद्द करने की हुई सिफारिश; 28 को कैबिनेट बैठक में होगा फैसला

  • 11. असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा-2024 1 /06/ 2025
  • 12. असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन) प्रतियोगी परीक्षा: वि.सं 23/2024-25 23 जून सेे 6 जुलाई 2025
  • 13. लेक्चरर एंड कोच- (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 23 जून सेे 6 जुलाई 2025
  • 14. टेक्निकल असिस्टेंट (जियोफिजिक्स) प्रतियोगी परीक्षा-2024 7/07/2025
  • 15. बायोकेमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा-2024 7/07/2025
  • 16. जूनियर केमिस्ट प्रतियोगी परीक्षा-2024 8/07/2025
  • 17. असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (पीडब्ल्यूडी) प्रतियोगी परीक्षा-2024 8/07/2025
  • 18. असिस्टेंट डायरेक्टर (साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 9/07/2025
  • 19. रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 10/07/2025
  • 20. डिप्टी जेलर प्रतियोगी परीक्षा-2024 13/07/2025
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/jhunjhunu-news/rpsc-rajasthan-senior-sanskrit-teacher-examination-rules-19266954" target="_blank" rel="noreferrer noopener">RPSC Senior Teacher Exam: भारी पड़ सकती है यह एक गलती, परीक्षा देने जा रहे हैं तो आपके काम की है ये खबर

  • 21. असिस्टेंट फिशरीज डवलेपमेंट ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 29/07/2025
  • 22. ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिस्टेंट अप्रेंटशिप प्रतियोगी परीक्षा-2024 29/07/2025
  • 23. वाइस प्रिंसीपल/सुपरीटेंडेंट आइटीआई प्रतियोगी परीक्षा-2024 30 जुलाई सेे 1 अगस्त 2025
  • 24. एनालिस्ट कम प्रोग्रामर प्रतियोगी परीक्षा-2024 17/08/2025
  • 25. सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 7 से 12 सितंबर 2025
  • 26. प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रतियोगी परीक्षा-2024 13/09/2025
  • 27. सहायक अभियंता (प्रारंभिक) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 28/09/2025
  • 28. सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 12/10/2025
  • 29. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट परीक्षा-2024 12 से 19 अक्टूबर 2025
  • 30. सब इंस्पेक्टर (टेलीकॉम) प्रतियोगी परीक्षा-2024 09/11/2025
  • 31. असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 1 से 12 दिसंबर, 15 से 19 दिसंबर एवं 22 से 24 दिसंबर 2025

Hindi News / Jaipur / नए साल पर युवाओं के लिए खुशखबरी, RPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेण्डर; यहां देखें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो