scriptRajasthan: किरोड़ीलाल मीणा ने CM भजनलाल से की मांग, बोले- ‘तत्काल रद्द हो ये भर्ती परीक्षा, नहीं तो…’ | rpsc si paper leak case kirodilal meena demanded cm bhajanlal to cancel si exam 2021 | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: किरोड़ीलाल मीणा ने CM भजनलाल से की मांग, बोले- ‘तत्काल रद्द हो ये भर्ती परीक्षा, नहीं तो…’

SI Paper Leak Case: इस्तीफा दे चुके मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग उठाई है। उन्होंने इस परीक्षा को दुबारा कराने की मांग की है।

जयपुरSep 13, 2024 / 12:13 pm

Lokendra Sainger

SI Paper Leak Case: राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है। एसओजी (SOG) की ओर से उपनिरीक्षक भर्ती को रद्द करने के प्रस्ताव के बाद अब इस्तीफा दे चुके मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने भी यह आवाज उठाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) को पत्र लिखकर इस भर्ती को रद्द कर दुबारा परीक्षा कराने की मांग की है।

पिछले 15 वर्षों से हो रही गड़बड़ी- किरोड़ी लाल

उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में सार्वजनिक भर्ती परीक्षाओं में पिछले 15 वर्षों से गड़बड़ी हो रही है। पत्र में लिखा है कि भर्ती परीक्षाओं में हुए फर्जीवाड़े के खिलाफ उन्होंने 5 वर्ष सड़कों पर संघर्ष किया। तत्कालीन सरकार के समय हुई उप निरीक्षक भर्ती में बड़े स्तर पर घोटाला हुआ। 859 पदों में से 500 से अधिक फर्जी अभ्यर्थी पेपरलीक, डमी अभ्यर्थी के माध्यम से चयनित हो गए।
यह भी पढ़ें

‘इंदिरा जैसा होगा हश्र…’, BJP नेता ने राहुल गांधी को धमकी दी तो भड़के अशोक गहलोत; जेपी नड्डा को सुनाई खरी-खोटी

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, भाजपा सरकार के गठन पर बाद गठित एसआईटी की जांच में यह धांधली उजागर हुई। आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका व बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि इनके रहते जितनी भर्ती परीक्षा हुईं, सभी में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई। उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में लगभग 8 लाख आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता से भरोसा उठ गया। उप निरीक्षक गरिमा का पद है। अयोग्य व आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों का चयन पुलिस विभाग का अपराधीकरण कर देगा।
यह भी पढ़ें

खींवसर में ‘हनुमान’ का गढ़ ढहाने के लिए भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर, ये दावेदार देंगे टक्कर!

परीक्षा निरस्त नहीं होने से मन व्यथित- किरोड़ी लाल

इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम भजनलाल से मांग की है कि, इस भर्ती को रद्द कर सरकार को तत्काल नई भर्ती आयोजित करनी चाहिए। फर्जी और संगठित लोग न्यायालय से लड़कर फर्जीवाड़े से लगी अपनी इस नौकरी को बचा लेगें, जो अत्यन्त विनाशकारी होगा। उन्होंने कहा कि यह जानकर मैं खुश तो हूं, लेकिन इतने बड़े फर्जीवाड़े के पश्चात भी अभी तक उक्त भर्ती परीक्षा का निरस्त न होना मुझे व आमजन को व्यथित कर रहा है।
यह भी पढ़ें

गोपालगढ कांड का जिन्न फिर बाहर: CM भजनलाल बिना अनुमति गए विदेश, कोर्ट में लगी याचिका; कांग्रेस ने मांगा जवाब

राईका सहित 9 लोगों की कोर्ट में हुई पेशी

इधर, उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार रामूराम राईका सहित नौ आरोपियों को एसओजी ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एसओजी की रिमांड पर चल रहे बाबूलाल कटारा को एसओजी शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी।

31 अगस्त को हुई थी गिरफ्तार

बताते चलें कि एसओजी ने 31 अगस्त को आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका की बेटी शोभा, बेटे देवेश सहित पांच थानेदारों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद रामूराम राईका व बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद गिरफ्तार थानेदार बिजेन्द्र कुमार को नकल कराने के मामले में झुंझुनूं की ऋतु व जोधपुर के अनिल व अर्जुन राम को गिरफ्तार किया। रिमांड अवधि पूरी होने पर बाबूलाल कटारा के अलावा सभी को एसओजी ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan: किरोड़ीलाल मीणा ने CM भजनलाल से की मांग, बोले- ‘तत्काल रद्द हो ये भर्ती परीक्षा, नहीं तो…’

ट्रेंडिंग वीडियो