script2 CAF jawans died: Video: खाने में मिर्च नहीं देने पर CAF जवान ने सर्विस रायफल से की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 जवानों की मौत, 1 गंभीर | 2 CAF jawans died: Bhutahi CAF camp | Patrika News
बलरामपुर

2 CAF jawans died: Video: खाने में मिर्च नहीं देने पर CAF जवान ने सर्विस रायफल से की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 जवानों की मौत, 1 गंभीर

2 CAF jawans died: बलरामपुर जिले के भूताही कैंप में खाने के दौरान हुई बहस में जवान ने सर्विस राइफल से चलाई गोलियां, एक जवान की गोली लगने से मौत, जबकि दूसरे की शॉक लगने से मौत

बलरामपुरSep 18, 2024 / 07:32 pm

rampravesh vishwakarma

2 CAF jawans died

Dead body of Jawan Rupesh Patel and injured jawan

कुसमी। 2 CAF jawans died: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के भूताही कैंप में बुधवार की सुबह बड़ी घटना हो गई। दरअसल खाने के दौरान मिर्च देने से मना करने पर सीएएफ के एक जवान ने 2 जवानों पर सर्विस रायफल से गोलियां चला दी। इससे 1 जवान की मौके पर ही मौत (2 CAF jawans died) हो गई, जबकि दूसरे जवान के दोनों पैरों में गोलियां लगी है। वहीं एक अन्य जवान की मौत शॉक लगने की वजह से हो गई। गंभीर रूप से घायल जवान को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि गोली चलाने वाले जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें

बलरामपुर जिले के भूताही में जवानों का कैंप स्थित हैं। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे सीएएफ के जवान भोजन कर रहे थे। इस दौरान जवान अजय सिदार ने खाना परोसने वाले जवान रुपेश पटेल से मिर्च की मांग की। मिर्च देने से मना करने पर दोनों के बीच बहस (2 CAF jawans died) होने लगी।
2 CAF jawans died
Injured jawan
इसी बीच वहां रहे गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रुपेश पटेल का सपोर्ट किया। इससे अजय सिदार काफी आक्रोशित हो गया और खाना छोडक़र उठा। इसके बाद उसने अपनी इंसास रायफल उठा ली और रुपेश पटेल पर गोलियां (2 CAF jawans died) बरसा दीं। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
2 CAF jawans died
Dead body of jawan Rupesh Patel

2 CAF jawans died: अंबुज शुक्ला के पैरों में मारी गोलियां

अजय सिदार ने रुपेश पटेल का सपोर्ट करने वाले जवान अंबुज शुक्ला के दोनों पैरों में गोलियां मारी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक अन्य जवान को गोलियां छूते (2 CAF jawans died) हुए निकल गईं। इस दौरान वहां मौजूद जवान राहुल बघेल ने अजय सिदार को किसी तरह पकडक़र काबू में किया।
यह भी पढ़ें

Stone pelting in Ganesh idol immersion: Video: बलरामपुर जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, 1 युवती घायल, गांव में तनाव

शॉक लगने से एक जवान की मौत

घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर के नक्सल ऑपरेशन एसपी शैलेष पांडेय भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि गोलियां चलने से एक जवान संदीप पांडेय को शॉक लगा और वह गिर गया। उसे अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
2 CAF jawans died
Injured jawan

घायल जवान को किया गया रेफर

घटना के बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर अन्य जवानों द्वारा मृत और घायल जवान को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में भर्ती कराया गया।
2 CAF jawans died
Dead body of jawan Rupesh Patel
यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने रुपेश पटेल को मृत घोषित कर दिया, जबकि जवान अंबुज शुक्ला का इलाज शुरु किया। अंबुज के दोनों पैरों में बुलेज धंसी हुई है। डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें

Good news: Video: 72 सीटर विमान की दरिमा एयरपोर्ट पर हुई सफल लैंडिंग, जल्द शुुरु हो सकती है हवाई सेवा

जवान के शरीर में नहीं मिली गोलियां

शॉक लगने से मृत जवान संदीप पांडेय के संबंध में बीएमओ डॉ. सतीश पैंकरा का कहना है कि जवान के शरीर पर गोलियों के एक भी निशान नहीं मिले हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।

Hindi News / Balrampur / 2 CAF jawans died: Video: खाने में मिर्च नहीं देने पर CAF जवान ने सर्विस रायफल से की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 जवानों की मौत, 1 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो