scriptTatapani festival: छत्तीसगढ़ी गायिकाओं गरिमा-स्वर्णा ने बांधा समां, कल भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह मचाएंगीं धूम | Tatapani festival: Bhojpuri artist Akshara Singh will rock tomorrow | Patrika News
बलरामपुर

Tatapani festival: छत्तीसगढ़ी गायिकाओं गरिमा-स्वर्णा ने बांधा समां, कल भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह मचाएंगीं धूम

Tatapani festival: तातापानी महोत्सव में दिखी लोक संस्कृति की झलक, एसपी व सीईओ ने कलाकारों को किया सम्मानित, महोत्सव के अंतिम दिन अक्षरा सिंह और इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड देंगे प्रस्तुति

बलरामपुरJan 15, 2025 / 05:50 pm

rampravesh vishwakarma

Tatapani festival

Bhojpuri Artist Akshara Singh

बलरामपुर. तातापानी महोत्सव (Tatapani festival) का शुभारंभ 14 जनवरी को सीएम विष्णु देव साय ने किया। इस दौरान कृषि मंत्री भी उपस्थित रहे। महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों एवं प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने पारंपरिक लोकगीत की शानदार प्रस्तुति दी। छत्तीसगढ़ी गायिका गरिमा दिवाकर और स्वर्णा दिवाकर की जोड़ी ने समा बांधा। अपनी सुरीली आवाज से दोनों ने दर्शकों का मन मोहते हुए टीम के साथ छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की प्रस्तुति दी। 16 जनवरी को अंतिम दिन भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह जहां धूम मचाएंगीं, वहीं इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
Tatapani festival
Chhattisgarhi singers Garima Divakar and Swarna Divakar
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला (Tatapani festival) अपनी समृद्ध संस्कृति और परम्परा के लिए जाना जाता है। यह स्थानीय विरासत और परंपराओं को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण योगदान रखता है, यह न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। इसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव (Tatapani festival) के प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ी गायिकाओं की जोड़ी गरिमा व स्वर्णा दिवाकर ने हरेली गीत व राउत नाचा के साथ दोहा ने श्रोताओं का मन मोह लिया। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ी त्योहारों पर होने वाले पारम्परिक गीतों को मधुर आवाज और अपने अंदाज में पेश कर श्रोताओं के दिल में अपनी जगह बनाई।
Tatapani festival
Chhattisgarh artists
ऐतिहासिक संक्रांति परब में लोक गीत प्रस्तुति ने अतिथियों का मन मोहा। इसके साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों से आए स्थानीय कलाकारों ने अपने नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। इस दौरान उपस्थित दर्शकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों (Tatapani festival) का आनंद उठाया।
यह भी पढ़ें


Hemp smuggling: पुलिस बोली- कार चेक कराओ, तो कहा- कुछ नहीं है साहब, हमें जाने दीजिए, तलाशी में मिला 10.52 लाख का गांजा, 3 गिरफ्तार

Tatapani festival: प्रशासन ने किया कलाकारों का सम्मान

तातापानी महोत्सव (Tatapani festival) में कलाकारों ने अपने प्रदर्शन और कला से लोगों का मन मोहा। इन कलाकारों का पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल एवं जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
Tatapani festival
SP and CEO honored singers Garima and Akshara

आगामी दिवस में होंगे ये कार्यक्रम आयोजित

तातापानी महोत्सव (Tatapani festival) के अंतिम दिवस 16 जनवरी को भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही भिलाई की इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड भी कला की छटा बिखेरेंगे।

Hindi News / Balrampur / Tatapani festival: छत्तीसगढ़ी गायिकाओं गरिमा-स्वर्णा ने बांधा समां, कल भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह मचाएंगीं धूम

ट्रेंडिंग वीडियो