कुसमी. नगर से लगे सामरी रोड में 3 वर्षीय एक बालक अपने घर के बाहर ट्राईसाइकिल पर बैठकर खेल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी का बाउंड्रीवाल भरभराकर गिर गया। इसके मलबे में बालक दब (Big incident) गया। परिजनों द्वारा मलबे से बाहर निकालकर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बालक के सिर में गंभीर चोट आई थी। मासूम बेटे की मौत से परिजन सदमे में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।
कुसमी-सामरी रोड पर नगर से लगे ग्राम कंजिया में वाहन वाशिंग सेंटर के संचालक का मकान स्थित है। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे प्रदीप यादव का छोटा बेटा 3 वर्षीय रुद्रांश घर से लगे गली में अपनी ट्राईसाइकल पर बैठकर खेल रहा था। वहीं पडोसी सज्जन गुप्ता का पक्के का मकान व अहाता है।
इसी बीच अचानक अहाता भरभराकर गिर (Big incident) गया। दीवार गिरने से वहीं खेल रहा रूद्रांश मलबे में ट्राईसाइकिल समेत दब गया। मलबे से निकले ईंट का बड़ा हिस्सा सिर पर लगने से रूद्रांश लहूलुहान हालत में बेहोश होकर वहीं गिर गया।
परिजनों द्वारा उसे मलबे से निकालकर कुसमी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बेटे की मौत (Big incident) से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है।
घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। इधर सूचना (Big incident) मिलते ही कुसमी एसडीएम करुण कुमार डहरिया, एसडीओपी इम्मानुएल लकड़ा, तहसीलदार शशिकांत दुबे अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदीप यादव व उनके परिवार का ढांढस बंधाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Big incident: कमजोर हो चुका था बाउंड्रीवाल
बताया जा रहा है कि सज्जन गुप्ता का बाउंड्रीवाल काफी कमजोर हो गया था। बाउंड्रीवाल के भीतर ही करीब 1 हजार सेफ्टी 20 एमएम गिट्टी का भंडारण किया गया था। बाउंड्रीवाल पुराना होने के साथ ही बिना कॉलम का बना था। बारिश के मौसम में ही यह दीवार काफी कमजोर हो चुकी थी। इसी बीच यह हादसा (Big incident) हो गया।
Hindi News / Balrampur / Big incident: भरभराकर गिरा पड़ोसी का बाउंड्रीवाल, खेल रहे 3 वर्षीय मासूम की दबकर मौत