बताया जा रहा है कि सुबह दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई जिसके मलबे में वहां रह रहा पूरा परिवार दब गया। बिल्डिंग गिरते ही कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें : दो राज्यों को जोड़नेवाले हाईवे पर ट्रैफिक बंद, 960 करोड़ का एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज टूटा बिल्डिंग के मलबे में दबे लोगों को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। हादसे होते ही स्थानीय लोग सक्रिय हो गए और महज 10 से 15 मिनट में ही मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाल लिया गया।
इस हादसे में परिवार के कुल पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें 4 साल के बच्चे की हालत गंभीर है जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है। शेष सभी घायलों को सिविल अस्पताल डबरा लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बिल्डिंग में रह रहे परिवार के एक पड़ोसी ने बताया कि मकान के मलबे में बच्चा काफी बुरी तरह दब चुका था। उसके सुरक्षित निकलने की उम्मीद नहीं थी लेकिन बच्चे को सही सलामत निकाल लिया गया। डबरा में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को ग्वालियर भेजा गया है। बड़ा हादसा होने के बाद भी जनहानि नहीं होने से परिवार और अन्य लोग खैर मना रहे हैं। हालांकि मकान पूरी तरह मलबे में बदल गया है।