scriptRising Rajasthan: लाप्सी से लेकर बाजरे की रोटी, VVIP मेहमानों को परोसे जाएंगे 7 संभाग के राजस्थानी व्यंजन; जानें क्या होगा मेन्यू | Rising Rajasthan From Lapsi to Bajra Roti 7 divisions dishes will served VVIP guests | Patrika News
जयपुर

Rising Rajasthan: लाप्सी से लेकर बाजरे की रोटी, VVIP मेहमानों को परोसे जाएंगे 7 संभाग के राजस्थानी व्यंजन; जानें क्या होगा मेन्यू

Global Investment Summit 2024: राजधानी के दो पांच सितारा होटल में ठहरने वाले वीवीआईपी मेहमान शेखावाटी, मारवाड़, मेवाड़ हाड़ौती समेत सात संभाग के राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद लेंगे।

जयपुरDec 08, 2024 / 10:43 am

Alfiya Khan

rising rajasthan 2024
जयपुर। राइजिंग राजस्थान आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे कई देशों के 188 मेहमानों की मेहमाननवाजी के लिए सरकार ने इंतजाम भी खास किए हैं। राजधानी के दो पांच सितारा होटल में ठहरने वाले वीवीआईपी मेहमान शेखावाटी, ढूंढाड़, मारवाड़, मेवाड़, ब्रज, हाड़ौती समेत सात संभाग के राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद लेंगे। मेहमानों को लाप्सी, घूघरी, बाजरे की रोटी, खिचड़ी और मोटे अनाज से बने अन्य व्यंजन खास तौर से परोसे जाएंगे। होटल में मोटे अनाज के व्यंजन देसी अंदाज में परोसे जाएंगे।

एयरपोर्ट के आस-पास के होटल बुक

वीवीआईपी मेहमानों के लिए शहर के पांच सितारा होटल बुक किए गए हैं। वहीं, एयरपोर्ट के आस-पास के पांच सितारा होटल भी बुक किए गए हैं। मेहमानों को एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल, होटल तक जाने-आने, शहर में घूमने के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए सरकार ने 100 से ज्यादा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
यह भी पढ़ें

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 दिन तक रहेगा VVIP मूवमेंट, राजस्थानी परम्परा से होगा मेहमानों का स्वागत

मंत्री संभालेंगे सत्रों का जिमा

समिट में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मंत्रियों को भी अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। 9 और 10 को तमाम विषयों को लेकर होने वाले सत्र में मंत्री मौजूद रहेंगे। दोनों दिन में करीब 20 सेशन होंगे। ज्यादातर मंत्रियों की ड्यूटी उनको मिले विभागों से संबंधित विषय के कार्यक्रमों में लगाई गई है। आठ सेशन विभिन्न देशों के साथ होंगे।

Hindi News / Jaipur / Rising Rajasthan: लाप्सी से लेकर बाजरे की रोटी, VVIP मेहमानों को परोसे जाएंगे 7 संभाग के राजस्थानी व्यंजन; जानें क्या होगा मेन्यू

ट्रेंडिंग वीडियो