लेवल-2 के शेष 6 सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके लिए परीक्षा करवाई थी। इससे पहले लेवल-1 का रिजल्ट कर्मचारी चयन बोर्ड ने 26 मई को जारी कर दिया था। इसमें 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। जबकि लेवल-2 SST का रिजल्ट 2 जून को जारी किया गया था। इसमें 4712 हजार पदों के लिए दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है।
कटऑफ की बात करें तो सामान्य क्षेत्र की कटऑफ 190.5077, ओबीसी की 183.8636, ईडब्ल्यूएस की 176.8574, एमबीसी की 168.7127, एससी की 159.9332 व एसटी की 147.5879 कटऑफ रहीं है।