scriptराजस्थान सरकार की नई उपलब्धि, सीएनजी, पीएनजी वितरण का रिकॉर्ड टूटा… 37 प्रतिशत विकास दर | Record of many years broken in CNG, PNG distribution, 37 percent growth rate... new achievement | Patrika News
जयपुर

राजस्थान सरकार की नई उपलब्धि, सीएनजी, पीएनजी वितरण का रिकॉर्ड टूटा… 37 प्रतिशत विकास दर

राजस्थान स्टेट गैस ने 37 प्रतिशत विकास दर के साथ वर्ष 2022-23 में 16.58 एमएमएससीएम सीएनजी, पीएनजी का वितरण कर पिछले सालों में नया रेकार्ड बनाया है।

जयपुरJun 02, 2023 / 09:27 am

Narendra Singh Solanki

सीएनजी, पीएनजी वितरण का रिकॉर्ड टूटा, 37 प्रतिशत विकास दर... नई उपलब्धि

सीएनजी, पीएनजी वितरण का रिकॉर्ड टूटा, 37 प्रतिशत विकास दर… नई उपलब्धि

राजस्थान स्टेट गैस ने 37 प्रतिशत विकास दर के साथ वर्ष 2022-23 में 16.58 एमएमएससीएम सीएनजी, पीएनजी का वितरण कर पिछले सालों में नया रेकार्ड बनाया है। राजस्थान स्टेट गैस द्वारा इससे पिछले वर्ष 2021-22 में 12.05 एमएमएससीएम गैस की आपूर्ति की गई थी। प्रदेश सरकार राजस्थान गैस घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही औद्योगिक व व्यावसायिक संस्थानों और सीएनजी स्टेशनों से सीएनजी, पीएनजी गैस की उपलब्धता बढ़ाने पर प्राथमिकता दे रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व उद्योग वीनू गुप्ता ने बताया कि राजस्थान गैस ने पिछले दिनों ही सीएनजी पीएनजी की दरों में कमी कर आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। सीएनजी पेट्रोल की तुलना में 45 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 15 प्रतिशत सस्ती है, वहीं पीएनजी एलपीजी की तुलना में 25 प्रतिशत तक सस्ती होने से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलने के साथ ही आमनागरिकों को सस्ता ईधन प्राप्त हो सकता है।

यह भी पढ़ें

जून से बदलेंगे नियम, इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस, बैंक खाते समेत होंगे कई बड़े बदलाव

गैस पाइपलाइन के 12 हजार कनेक्शन सालाना का लक्ष्य

राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध संचालक रणवीर सिंह ने बताया कि राजस्थान गैस पाइपलाइन से घरेलू गैस वितरण के लिए कोटा में करीब 12 हजार कनेक्शन सालाना जारी करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ नए औद्योगिक प्रतिष्ठानों और व्यावसायिक सस्थाओं को जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। आरएसजीएल के वार्षिक कारोबार, उत्पादकता और लाभदायकता में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

https://youtu.be/1RIvVkmxUU0

Hindi News / Jaipur / राजस्थान सरकार की नई उपलब्धि, सीएनजी, पीएनजी वितरण का रिकॉर्ड टूटा… 37 प्रतिशत विकास दर

ट्रेंडिंग वीडियो