राजस्थान के बाद गुजरात में भी फिल्म ‘पद्मावती’ को बैन करने की मांग की जा रही है। गुजरात के क्षत्रीय समाज ने भी राजपूत करणी सेना का समर्थन करते हुए फिल्म पर आपत्ति जताई है। गुजरात भाजपा प्रवक्ता आई.के जड़ेजा ने जानकारी देते बताया कि पार्टी कि तरफ से फिल्म पद्मावती को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसके रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।
जड़ेजा ने दावा करते हुए कहा है कि रियल लाइफ में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी की कभी मुलाकात ही नहीं हुई थी। गुजरात के साथ ही इस फिल्म के विरोध की लहर महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने भी फिल्म को बैन करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में राज्य सरकार सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर इस फिल्म को रोकने की अपील करेगी। फिल्म पद्मावती 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह के किरदार में नजर आएंगे।