अंचल के कई इलाकों में बीती रात पारा सामान्य से कम रहा और कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल रहे। वहीं सुबह अंचल में घना कोहरा छाए रहने पर जनजीवन प्रभावित हुआ। सीकर में बीती रात पारा 6.6, पिलानी 5.7 और फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीती रात प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा सामान्य से 4-5 डिग्री तक ज्यादा रहा लेकिन सर्द हवा के कारण ठिठुरन महसूस हुई। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ। बीती रात चूरू 5.0, श्रीगंगानगर 6.5, संगरिया 4.3,माउंटआबू 3.0, अलवर 8.4, अजमेर 11.5, भीलवाड़ा 12.8, जयपुर 13.0, कोटा 14.9, चित्तौड़गढ़ 12.2, डबोक 14.0, धौलपुर 12.1, अंता बारां 14.6, डूंगरपुर16.7, सिरोही 8.7, बाड़मेर 11.2, जैसलमेर 8.5, जोधपार 12.5, फलोदी 8.8, बीकानेर 8.8 और जालोर में 12.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत 18 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कल जयपुर समेत अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर और पाली जिले में मेघगर्जन संग बारिश व ओलावृष्टि की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।