दुखी सीएम भजनलाल बोले, मन अत्यंत व्यथित
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा
राजसमंद के आमेट से परशुराम महादेव के दर्शन के लिए जा रही स्कूल बस की पाली जिले के देसूरी नाले में हुई दुर्घटना में छात्रों की मृत्यु का समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित एवं त्वरित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायल बच्चों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति
मृत्यु का समाचार पीड़ादायक – डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा राजसमंद के आमेट से परशुराम महादेव दर्शन करने जा रही स्कूल बस की पाली जिले के देसूरी नाल में दुर्घटना में छात्रों की मृत्यु का समाचार पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें व दुर्घटना में घायल हुए छात्रों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्राथना करती हूं। ॐ शांति!
मृत्यु का समाचार अत्यंत दु:खद – मदन दिलावर
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा राजसमंद के आमेट से परशुराम महादेव दर्शन करने जा रही स्कूल बस की पाली जिले के देसूरी नाल में दुर्घटना में छात्रों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दु:खद है। सभी मृतकों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है एवं दुर्घटना में घायल हुए छात्रों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!!
एक बच्चे की हालत गंभीर – राजसमंद जिला कलेक्टर
राजस्थान के राजसमंद के चारभुजा पुलिस थाना क्षेत्र के पास एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। राजसमंद जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने कहा, देसूरी के नाल में आज विद्यार्थियों से भरी एक स्कूल बस पलट गई, इसमें 3 बच्चों की मौत हो गई। 17 बच्चों को यहां आर.के. अस्पताल रेफर किया गया है, एक बच्चे की हालत गंभीर है, बाकी सभी की हालत स्थिर है। बाकी बच्चों को वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था कर उनके गांव भेज दिया गया है।