टूटे बांध, खतरा मंडराया, सेना ने संभाला मोर्चा
भारी बारिश के चलते जालोर जिले में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। साचौर शहर में बाढ़ का पानी लगातार आ रहा है और कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ का पानी शहर में घुस गया। जिससे आधा दर्जन कॉलोनियां जलमग्न हो गई। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस दौरान श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई प्रशासन से पूर्ण मुस्तेदी से कार्य करने की अपील कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीमो को मौके पर तैनात कर दिया गया। रानीवाड़ा और भीनमाल क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से वणधर और लाखावास बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। वणधर बांध के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जोधपुर से सेना की एक टुकड़ी बुलाई है। इस टुकड़ी में करीब 80 से 90 जवान रहेंगे। जो देर रात तक भीनमाल पहुंचेंगे। वहीं सांचौर से एनडीआरएफ की एक टीम को भी वणधर बुलाया गया है।
राजस्थान में टूटे बांध, गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराया, सेना ने संभाला मोर्चा
तहसीलदार ने दिखाई हिम्मत, नदी से निकाले 6 लोग
पाली के देसूरी उपखंड क्षेत्र में करणवा नदी में टैक्टर सहित छह लोग फंस गए। सूचना मिलने पर देसूरी तहसीलदार मौके पर पहुंचे। डूबते हुए ट्रैक्टर को देख सवार लोग घबरा गए तभी तहसीलदार कैलाश ईनाणिया व नारलाई सरपंच शेखर मीणा ने खुद मोर्चा संभाला और ग्रामीणों की मदद से रस्सियों के सहारे 4 लोग,एक महिला व एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
कुंभलगढ़ में 8 इंच बारिश, गोमती नदी पूरे वेग से चली
राजसमंद में शनिवार सुबह से लेकर रविवार सुबह तक तेज हवा के साथ बारिश का दौर जारी है। कुंभलगढ़ उपखंड मुख्यालय पर लगे वर्षा मापी यंत्र के अनुसार 24 घंटे में 5 इंच और अब तक कुल 8 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। जहां राजसमंद झील को भरने वाला राम दरबार एनिकट रविवार सुबह 5 बजे छलक गया है। इसके बाद गोमती नदी पूरे वेग से राजसमंद की तरफ बढ़ रही है। अब तक गोमती नदी के आमेट से आगे निकल गई है। बारिश में कुंभलगढ़ दुर्ग मार्ग पर गिरी चट्टानों और पत्थरों को हटवाया जा रहा है।
राजस्थान में यहां कई गांव बाढ़ की चपेट में, शिवगंज में 18 और रानीवाड़ा में 13 इंच बारिश
बीचे 24 घंटे में कहां कितनी बारिश दर्ज (एमएम)
अत्यधिक भारी बारिश
माउंट आबू (सिरोही) 360
चितलवाड़ा (जालोर) 336
रानीवाड़ा (जालोर) 317
जालोर 317
शिवगंज (सिरोही) 315
साचौर (जालोर) 296
जसवंतपुरा (जालोर) 291
सुमेरपुर (पाली) 270
चौहटन (बाड़मेर) 266
धोरीमन्ना (बाड़मेर) 256
रानी (पाली) 249
रेवदर (सिरोही) 243
बाली (पाली) 240
सिवाना (बाड़मेर) 236
बागोड़ा (जालोर) 232
जवाई बांध (पाली) 226