scriptWeather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 17 जिलों में बारिश का अलर्ट | Rajasthan Weather Update: IMD Rain Alert in Rajasthan weather forecast | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में मौसम साफ रहा और धूप निकली। अब तापमान में बढ़ोतरी के साथ अब धीरे-धीरे लोगों को तेज सर्दी से राहत मिली है। रविवार शाम तक मौसम शुष्क रहने के बाद सोमवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

जयपुरFeb 16, 2024 / 07:48 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Update: IMD Rain Alert in Rajasthan weather forecast

Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में मौसम साफ रहा और धूप निकली। अब तापमान में बढ़ोतरी के साथ अब धीरे-धीरे लोगों को तेज सर्दी से राहत मिली है। रविवार शाम तक मौसम शुष्क रहने के बाद सोमवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

Rajasthan Weather Update: जयपुर। जयपुर समेत पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में मौसम साफ रहा और धूप निकली। अब तापमान में बढ़ोतरी के साथ अब धीरे-धीरे लोगों को तेज सर्दी से राहत मिली है। रविवार शाम तक मौसम शुष्क रहने के बाद सोमवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके बाद पूरी तरह से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सोमवार से जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में मौसम का मिजाज बदलेगा। जयपुर सहित 17 जिलों में कई जगह बारिश हो सकती है।

कहां कितना तापमान
शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान माउंटआबू का 2, अलवर का 5.8, फतेहपुर का 6.7, पिलानी का 7.2, चूरू का 9, बारां का 8.3, श्रीगंगानगर का 8.8, भीलवाड़ा का 9, कोटा का 10.1, जयपुर का 12.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। गंगानगर में सुबह हल्का कोहरा रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ यहां आसमान साफ हो गया।

यहां-यहां बारिश की संभावना
बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, नागौर, टोंक, भरतपुर, करौली, धौलपुर, जैसलमेर, जोधपुर, सीकर, फतेहपुर, भीलवाड़ा में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश होने के आसार हैं।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 17 जिलों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो