कहां कितना तापमान
शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान माउंटआबू का 2, अलवर का 5.8, फतेहपुर का 6.7, पिलानी का 7.2, चूरू का 9, बारां का 8.3, श्रीगंगानगर का 8.8, भीलवाड़ा का 9, कोटा का 10.1, जयपुर का 12.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। गंगानगर में सुबह हल्का कोहरा रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ यहां आसमान साफ हो गया।
यहां-यहां बारिश की संभावना
बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, नागौर, टोंक, भरतपुर, करौली, धौलपुर, जैसलमेर, जोधपुर, सीकर, फतेहपुर, भीलवाड़ा में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश होने के आसार हैं।