scriptकोटपूतली हादसा: इंतजार में सूख गए पिता के आंसू, 100 घंटे से बोरवेल में अटकी है मासूम; सवाल- कब बाहर आएगी चेतना? | Kotputli borewell accident Chetna is stuck in borewell for 100 hours all plans till now have failed | Patrika News
जयपुर

कोटपूतली हादसा: इंतजार में सूख गए पिता के आंसू, 100 घंटे से बोरवेल में अटकी है मासूम; सवाल- कब बाहर आएगी चेतना?

Kotputli Borewell Accident: कोटपूतली के कीरतपुरा गांव में 3 साल की मासूम चेतना को बोरवेल से सुरक्षित निकालने के लिए 100 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

जयपुरDec 27, 2024 / 08:43 pm

Nirmal Pareek

Kotputli borewell accident
Kotputli Borewell Accident: कोटपूतली के कीरतपुरा गांव में 3 साल की मासूम चेतना को बोरवेल से सुरक्षित निकालने के लिए 100 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। प्रशासन और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें बच्ची तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। लेकिन अभी तक के सारे प्लान फेल साबित हुए हैं। इधर, मासूम के पिता का रो-रो कर बुरा हाल है, अब तो आंसू सूखते जा रहे हैं।
बता दें, इस हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे अधिक संसाधन उपयोग करने के बावजूद भी नतीजा शिफर ही रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक जितने भी बोरवेल हादसे हुए हैं सबसे अधिक संसाधन कोटपूतली बोरवेल हादसे में उपयोग लिए जा चुके हैं जिसमें तीन जेसीबी मशीन, दो पाइलिंग मशीन, दो क्रेन, 10 ट्रैक्टर सहित आदि मशीनरी का उपयोग किया जा चुका है, लेकिन अभी तक भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें

कोटपूतली बोरवेल हादसा: 3 साल की चेतना को बचाने का ऑपरेशन फिर रुका, अभी तक के सारे जुगाड़ फेल

एनडीआरएफ और प्रशासन के हाथ खाली

जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ और प्रशासन के हाथ खाली हैं और किसी के पास इस बात का जवाब नहीं है कि कब तक यह ऑपरेशन कंप्लीट कर लिया जाएगा। आज पांचवे दिन भी 3 साल की मासूम चेतना को बाहर नहीं निकाला जा सका है।
कोटपूतली बोरवेल हादसा
एनडीआरएफ़ के एक अधिकारी ने बताया कि हमने नीचे तक खुदाई कर ली है, और अब नीचे जाने के लिए केसिंग पाइप डाली जा रही है। यह बचावकर्मियों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है क्योंकि यहां की मिट्टी नम है। बारिश की वजह से वेल्डिंग के काम में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन खराब मौसम की चुनौती के बावजूद हम प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

‘2 मंत्रियों और IAS की महिला मित्रों का फर्जीवाड़े से हुआ चयन’, SI भर्ती को लेकर हनुमान बेनीवाल के गंभीर आरोप; CM से पूछे सवाल

प्लान A और प्लान B- दोनों फेल

दरअसल, प्लान A फेल होने के बाद प्लान B को उपयोग में लाया गया, लेकिन अभी तक उससे भी कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं, आज दोपहर बाद बारिश आने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रुका हुआ है। जैसे-जैसे समय बिता जा रहा है वैसे-वैसे परिजनों की उम्मीद अब टूटती जा रही है। परिजन व ग्रामीण बीते समय के साथ हताश होने लगे है।
कोटपूतली बोरवेल हादसा
घटनास्थल पर 5 दिन से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं होने की वजह से अब रेस्क्यू टीम और प्रशासन की प्लानिंग पर सवाल उठने लगे हैं। अगर परफेक्ट प्लानिंग के तहत काम किया गया होता तो शायद अब तक यह रेस्क्यू ऑपरेशन कामयाब हो चुका होता।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / कोटपूतली हादसा: इंतजार में सूख गए पिता के आंसू, 100 घंटे से बोरवेल में अटकी है मासूम; सवाल- कब बाहर आएगी चेतना?

ट्रेंडिंग वीडियो