यहां भी हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चित्तौड़गढ़ में 15.5 मिमी, धौलपुर में 5.0 मिमी, श्रीगंगानगर में 4.6 मिमी, जोधपुर में 5.7 मिमी, कोटा में 3.3 मिमी, भीलवाड़ा में 6.0 मिमी और अजमेर में 5.0 मिमी बरसात हुई।
Monsoon Update : राजस्थान में तीन दिन भारी बारिश की संभावना, कोटा संभाग में अतिभारी बारिश का अलर्ट
जोधपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में बना एक लो प्रेशर सिस्टम डिप्रेशन में बदल गया था और इस सिस्टम का मध्यप्रदेश में प्रवेश करने के बाद राजस्थान के दक्षिण पूर्वी हिस्से की ओर आ रहा है। जिसके चलते प्रदेश के मौसम में और बदलाव होगा और कई हिस्सों में तेज बरसात की संभावना है।
वहीं, अगले 24 से 36 घंटे के दौरान सिस्टम दक्षिणी राजस्थान से आगे पश्चिम में पाकिस्तान की तरफ मूव करेगा। जिससे जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जालोर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना है।