scriptRajasthan Teacher Recruitment: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 को मिली हरी झंडी, खत्म हुआ आंसर सीट से संबंधित विवाद | High Court rejects appeals regarding third grade teacher recruitment 2022 in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Teacher Recruitment: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 को मिली हरी झंडी, खत्म हुआ आंसर सीट से संबंधित विवाद

राजस्थान में हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 लेवल प्रथम की उत्तर कुंजी से संबंधित विवाद को समाप्त कर दिया।

जयपुरJan 08, 2025 / 08:18 am

Lokendra Sainger

rajasthan highcourt

rajasthan highcourt

हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 लेवल प्रथम की उत्तर कुंजी से संबंधित विवाद को समाप्त कर दिया। कोर्ट ने कहा कि विशेषज्ञ कमेटी ने सवालों के जवाबों की सही जांच की है, उसमें हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है। इस मामले में 20 से अधिक अपीलों को खारिज कर दिया।

संबंधित खबरें

न्यायाधीश पंकज भंडारी और न्यायाधीश शुभा मेहता की खंडपीठ ने कपिल कुमार व अन्य की 20 से अधिक अपीलों को खारिज करते हुए यह आदेश दिया। अपीलों में कहा गया कि अपीलार्थियों ने जो जवाब दिए, वे सही होने के बावजूद भर्ती एजेंसी ने उत्तरपुस्तिकाओं की गलत जांच की। एकलपीठ ने 31 मई को इस मामले से संबंधित याचिकाओं को खारिज कर दिया था।
अपीलों में कहा कि विशेषज्ञ कमेटी गठित कर विवादित प्रश्नों व उत्तरों की जांच कराई जाए। जवाब में भर्ती एजेंसी ने कहा कि विशेषज्ञ कमेटी के जांच करने के बाद ही उत्तर कुंजी जारी की गई।
यह भी पढ़ें

SI भर्ती 2021: हाईकोर्ट ने सरकार से कहा- स्पष्ट जवाब दें, अवमानना पर होगी कार्रवाई; जांच कमेटियों से मांगा पूरा रिकॉर्ड

बता दें कि राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक स्तर 1 और स्तर 2 के लिए 16 दिसंबर 2022 को अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना के अनुसार, भर्ती के लिए कुल 48,000 रिक्तियों की घोषणा की गई है। इस भर्ती के लिए परीक्षा तिथि 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Teacher Recruitment: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 को मिली हरी झंडी, खत्म हुआ आंसर सीट से संबंधित विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो