जानकारी के अनुसार, हिल स्टेशन माउंट आबू में तेज सर्दी का दौर जारी है। सबसे ज्यादा सर्दी का असर दिख रहा है। वहीं अब कई जिलों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो गई है। जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में दिन और रात का तापमान बढ़ गया है। सीकर में जहां एक सप्ताह से मिनिमम तापमान सिंगल डिजिट नीचे दर्ज हो रहा था, वहां भी अब तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बीकानेर, धौलपुर, चूरू में दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गए। वहीं, जयपुर में सुबह और शाम तेज सर्दी पड़ रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने अगले तीन-चार दिन राजस्थान में इसी तरह का मौसम रहने और तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव होने की संभावना जताई है। 27-28 नंवबर के आसपास उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है।
माउंट आबू में सबसे तेज सर्दी
सबसे ज्यादा सर्दी कल हिल स्टेशन माउंट आबू में रही। जहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके बाद फतेहपुर में 8 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 9.5, सीकर, उदयपुर, करौली में 10-10 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में 10.2 डिग्री, चूरू में 11 अलवर में 10.5 और बाड़मेर में 14 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन प्रदेश में मौसम साफ रहने, दिन में तेज धूप रहने और सुबह-शाम तेज सर्दी रहने की संभावना जताई है। उत्तरी राजस्थान में भी कल आसमान साफ रहने की संभावना है।