Rajasthan weather : गिरने लगा रात का तापमान, होने लगा गुलाबी सर्दी का अहसास
weather update : मौसम विभाग के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून की विदाई से पहले पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।
जयपुर। दिन में गर्मी और रात में हल्की गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। कारण, अब रात के तापमान में हल्की गिरावट आने लगी है। जयपुर शहर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं रात के तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
इधर प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में मानसून की विदाई में अभी समय लगेगा। मौसम विभाग के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मानसून की विदाई से पहले पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। इधर मौसम बदलने से जहां दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है, वहीं रात के तापमान में कहीं-कहीं गिरावट देखने को भी मिली है। इससे गुलाबी सर्दी का सा अहसास हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार कुछ हिस्सों में सितम्बर के अंतिम सप्ताह में मानसून विदा ले लेगा। इधर प्रदेश में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan weather : गिरने लगा रात का तापमान, होने लगा गुलाबी सर्दी का अहसास