scriptRUHS: 17 नवंबर को होने वाली मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा स्थगित, जानें क्या है वजह | RUHS postponed Medical Officer Recruitment Exam for November 17 | Patrika News
जयपुर

RUHS: 17 नवंबर को होने वाली मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा स्थगित, जानें क्या है वजह

RUHS Jaipur: 1220 मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती कुछ महीने पहले ही आवेदन मांगे थे।

जयपुरNov 15, 2024 / 08:46 am

Alfiya Khan

जयपुर। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) ने मेडिकल ऑफिसर (एमओ) के पदों पर निकाली भर्ती के लिए 17 नवंबर को होने वाली परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक नीट पीजी काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने तक परीक्षा नहीं करवाई जाएगी। गौरतलब है कि नीट पीजी की काउंसिलिंग होना बाकी है। किसी अभ्यर्थी का पीजी में प्रवेश होता है तो वह प्रवेश लेने के बाद एमओ पद पर अपनी जॉइनिंग नहीं देगा। इससे एमओ का पद भर्ती के बाद भी रिक्त रह जाएगा।
यह भी पढ़ें

SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग: 48 घंटे बाद पानी की टंकी से उतरे युवक, किरोड़ी लाल मीणा ने दिया ये आश्वासन

आपको बता दें कि 1220 मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती कुछ महीने पहले ही आवेदन मांगे थे। शेड्यूल के तहत इन आवेदकों की परीक्षा 17 नवंबर को प्रस्तावित थी। माना जा रहा है कि स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने इसी कारण आगामी 17 नवंबर को 1220 पदों पर होने वाली इस परीक्षा को स्थगित किया है।

Hindi News / Jaipur / RUHS: 17 नवंबर को होने वाली मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा स्थगित, जानें क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो