नागौर के छोटे से गांव का बेटा बना राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष, जानें निर्मल को जिसके आगे हारे दिग्गज
नागौर के छोटे से गांव धामणियां के साधारण परिवार में जन्मे निर्मल के पिता दयालराम चौधरी पेशे से सरकारी अध्यापक हैं। वहीं उनकी माता रूपादेवी साधारण ग्रहणी है। साथ ही मां रूपादेवी खेतीबाड़ी भी देखती हैं। निर्मल भी समय मिलने पर मां को खेती के काम में हाथ बंटाते हैं। निर्मल का छात्राओं में भी काफी क्रेज हैं। निर्मल की जीत पर छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में काफी खुशी मनाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ।RU Election: : लो हो गया फैसला…निर्मल चौधरी होंगे राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष
निहारिका रही दूसरे नंबर परमंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी और एनएसयूआई की बागी प्रत्याशी निहारिका जोरवाल दूसरे नंबर पर रही हैं। जबकि एनएसयूआई की कैंडिडेट रितु बराला तीसरे नंबर पर रही। वहीं एबीवीपी के नरेंद्र यादव, प्रतापभानू मीणा और हितेश्वर की जमानत जब्त हो गई।
अध्यक्ष : निर्दलीय निर्मल चौधरी
उपाध्यक्ष : निर्दलीय अमीषा मीणा
महासचिव : एबीवीपी के अरविंद जाजडा
संयुक्त सचिव : एनएसयूआई की धरा कुमावत