scriptनिर्मल की जीत पर झूमी छात्राएं, ऐसे मना रही खुशी, देखें वीडियो | Rajasthan university election 2022 result nirmal choudhary president | Patrika News
जयपुर

निर्मल की जीत पर झूमी छात्राएं, ऐसे मना रही खुशी, देखें वीडियो

Rajasthan University Election 2022 Result: नागौर के छोटे से गांव धामणिया के निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद पर विजयी

जयपुरAug 27, 2022 / 06:25 pm

pushpendra shekhawat

rajasthan university

Chocolate Boy निर्मल की जीत पर झूमी छात्राएं, ऐसे मना रही खुशी, देखें वीडियो

जयपुर। Rajasthan University में न एबीवीपी की चली और न ही एनएसयूआई की। एक बार फिर छात्रों ने दोनों बड़े संगठनों को हराकर पांचवीं बार निर्दलीय प्रत्याशी को छात्रसंघ अध्यक्ष बनाया। इस बार निर्मल चौधरी ने छात्रसंघ अध्यक्ष पद चुने गए हैं।
यह भी पढ़ें

नागौर के छोटे से गांव का बेटा बना राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष, जानें निर्मल को जिसके आगे हारे दिग्गज

नागौर के छोटे से गांव धामणियां के साधारण परिवार में जन्मे निर्मल के पिता दयालराम चौधरी पेशे से सरकारी अध्यापक हैं। वहीं उनकी माता रूपादेवी साधारण ग्रहणी है। साथ ही मां रूपादेवी खेतीबाड़ी भी देखती हैं। निर्मल भी समय मिलने पर मां को खेती के काम में हाथ बंटाते हैं। निर्मल का छात्राओं में भी काफी क्रेज हैं। निर्मल की जीत पर छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में काफी खुशी मनाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ।
यह भी पढ़ें

RU Election: : लो हो गया फैसला…निर्मल चौधरी होंगे राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष

निहारिका रही दूसरे नंबर पर
मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी और एनएसयूआई की बागी प्रत्याशी निहारिका जोरवाल दूसरे नंबर पर रही हैं। जबकि एनएसयूआई की कैंडिडेट रितु बराला तीसरे नंबर पर रही। वहीं एबीवीपी के नरेंद्र यादव, प्रतापभानू मीणा और हितेश्वर की जमानत जब्त हो गई।
यह भी देखें: महारानी में फिर गूंजा: या छोरी तो लक्की छै, जीत याकी पक्की छै

यह रहा परिणाम
अध्यक्ष : निर्दलीय निर्मल चौधरी
उपाध्यक्ष : निर्दलीय अमीषा मीणा
महासचिव : एबीवीपी के अरविंद जाजडा
संयुक्त सचिव : एनएसयूआई की धरा कुमावत
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dajsx

Hindi News / Jaipur / निर्मल की जीत पर झूमी छात्राएं, ऐसे मना रही खुशी, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो