scriptTeacher Transfer List: किरोड़ी लाल ने कहा- तुंरत निरस्त करें ट्रांसफर लिस्ट, फिर शिक्षा विभाग ने लिया यू-टर्न | Rajasthan Teacher Transfer List cancelled Kirori Lal wrote letter to eduction department for cancel transfer list immediately | Patrika News
जयपुर

Teacher Transfer List: किरोड़ी लाल ने कहा- तुंरत निरस्त करें ट्रांसफर लिस्ट, फिर शिक्षा विभाग ने लिया यू-टर्न

शिक्षा विभाग ने 5 व्याख्याता, 40 प्रधानाचार्य व 8 तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी। जिसे सरकार ने कुछ ही देर में वापस ले लिया है।

जयपुरOct 15, 2024 / 02:44 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान सरकार ने एक बार फिर यू-टर्न लेते हुए अपने आदेश को निरस्त कर दिया है। शिक्षा विभाग ने तबादलों के दौर के बीच 5 व्याख्याता, 40 प्रधानाचार्य व 8 तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी। प्रिसिंपल ट्रांसफर लिस्ट में 40 में से करीब 34 प्रधानाचार्य दौसा जिले से थे। जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने सवाल खड़े किए। साथ विपक्ष ने भी सरकार को जमकर निशाने पर लिया।

तीनों तबादला लिस्ट की निरस्त

शिक्षा विभाग ने तीनों आदेशों को निरस्त करते हुए जारी आदेश में लिखा कि ‘दिनांक 15.10.2024 (राजकाज रेफरेन्स नं. 11132508, 11132509, 11132511) द्वारा जारी किये गये 03 स्थानान्तरण आदेशों को तत्काल प्रभाव से प्रत्याहारित किया जाता है। उक्त आदेशों की पालना में किसी भी शिक्षक / कार्मिक को नवीन पदस्थापन स्थान हेतु कार्यमुक्त नहीं किया जावें।’
आदेश में आगे लिखा कि ‘यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि यदि किसी शिक्षक / कार्मिक को नवीन पदस्थापन स्थान हेतु कार्यमुक्त किया जा चुका है तो इस आदेश की पालना में संबंधित नियंत्रण अधिकारी द्वारा ऐसे स्थानान्तरित शिक्षकों/कार्मिकों को अपने पूर्व पदस्थापन स्थान पर यथावत कार्यग्रहण करवाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।’
rajasthan teacher transfer list canceled

किरोड़ी लाल ने की थी आदेश निरस्त की मांग

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने प्रधानाचार्यों के तबादले के आदेश को निरस्त करने की मांग उठाते हुए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा। जिसके बाद विभाग ने मामला बढ़ते देख तीन आदेशों के निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए। मीना ने पत्र में लिखा कि ‘निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के राजकाज रेफरेन्स नं. 11132508, दिनांक 15 अक्टूबर के द्वारा करीबन 40 प्रधानाचार्यों के स्थानान्तरण आदेश जारी किये गये है। उक्त स्थानान्तरण सूची को जनहित में अबिलम्ब निरस्त करने का कष्ट करें।’
किरोड़ी लाल ने लिखा पत्र

कांग्रेस ने साधा निशाना

राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश निरस्त किए जाने पर राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता प्रतीक सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘ये सरकार चल रही है या मजाक!!राजस्थान में तबादलों के आदेश आते हैं, चर्चा-हो-हल्ला होता है और कुछ ही सेकेंड में रोक दिए जाते हैं, गजब चल रहा है भई…अब शिक्षा विभाग के जो 3 आदेश आए वो कुछ ही मिनटों में निरस्त कर दिए।’

Hindi News / Jaipur / Teacher Transfer List: किरोड़ी लाल ने कहा- तुंरत निरस्त करें ट्रांसफर लिस्ट, फिर शिक्षा विभाग ने लिया यू-टर्न

ट्रेंडिंग वीडियो