scriptStudent Union Election 2022: रितु ने गणपति से आशीर्वाद लिया, फिर ट्रैक्टर में बैठ शुरू किया कैम्पेन | Rajasthan student union election 2022 nsui candidates ritu barala | Patrika News
जयपुर

Student Union Election 2022: रितु ने गणपति से आशीर्वाद लिया, फिर ट्रैक्टर में बैठ शुरू किया कैम्पेन

Rajasthan Student Union Election 2022: एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार रितु बराला पहुंची मोतीडूंगरी गणेश मंदिर, गणपति से आशीर्वाद लेकर भरा नामांकन, फिर ट्रैक्टर में बैठ शुरू किया कैम्पेन

जयपुरAug 22, 2022 / 03:32 pm

pushpendra shekhawat

ritu barala

Student Union Election 2022: रितु ने गणपति से आशीर्वाद लिया, फिर ट्रैक्टर में बैठ शुरू किया कैम्पेन

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2022 के लिए आज से नामांकन भरना शुरू हो गए हैं। प्रत्याशी विभिन्न तरीकों से विश्वविद्यालय पहुंच कर नामांकन भर रहे हैं। इस दौरान वे रैलियां निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इससे पहले वे मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंची। जहां पूजा अर्चना कर गणपति से आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें

Video: निहारिका का दबंग अंदाज, बाइक से पहुंची, नामांकन भर बोली: खुद पर विश्वास, पैनल की जरूरत नहीं

एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार रितु बराला ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में रितु के समर्थन में कार्यकर्ता मौजूद थे। नामांकन के बाद रितु बराला के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गई।
ritu barala
इस दौरान रितु ने कहा कि: इस बार एनएसयूआई ने एक किसान की बेटी को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने किसान शक्ति को सर्वोपरि रखा है। रितु ने कहा अध्यक्ष बनने के बाद वह हॉस्टल में लड़कियों की सुरक्षा के लिए महिला गार्ड की तैनातगी, यूनीवर्सिटी में खराब सड़कों की मरम्मत, और गल्र्स हॉस्टलों में नर्सेज की सुविधा जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से काम करेगी।
यह भी पढ़ें

Video: रोती निहारिका के पास पहुंचा जब हंसती रितु का काफिला, तो माहौल में आया ऐसा तनाव

ritu barala
वहीं एनएसयूआई से बागी महेश चौधरी ने दावेदारी वापिस लेते हुए रितु बराला को समर्थन दे दिया है। जिससे एक बार फिर छात्रसंघ चुनाव 2022 के समीकरण बदलने की संभावना है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d6cz8

Hindi News / Jaipur / Student Union Election 2022: रितु ने गणपति से आशीर्वाद लिया, फिर ट्रैक्टर में बैठ शुरू किया कैम्पेन

ट्रेंडिंग वीडियो