scriptStudent Union Election 2022: बिना सीएम गहलोत का नाम लिए बहुत कुछ बोल गई मंत्री की बेटी निहारिका | Rajasthan student union election 2022 candidate niharika jorwal | Patrika News
जयपुर

Student Union Election 2022: बिना सीएम गहलोत का नाम लिए बहुत कुछ बोल गई मंत्री की बेटी निहारिका

एनएसयूआई से बागी हुई कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने कहा: नामांकन वापस लेने के लिए घरवालों पर डाला जा रहा दबाव

जयपुरAug 23, 2022 / 03:03 pm

pushpendra shekhawat

niharika jorwal
जयपुर। Rajasthan Student Union Election 2022: एनएसयूआई से बागी हुई कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने मंगलवार को अपनी ही पार्टी के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया हैं। निहारिका ने कहा कि: मैं निर्दलीय मैदान में उतरी हूं। अब मेरे घरवालों पर प्रेशर डाला जा रहा है। घरवाले मुझ पर प्रेशर डाल रहे हैं कि मैं अपना नामांकन वापस ले लूं। मैं यहां अपने भाई—बहनों के लिए अकेली लड़ रही हूं। मुझे सभी छात्र—छात्राओं का समर्थन हैं।
यह भी पढ़ें

Video: निहारिका का दबंग अंदाज, बाइक से पहुंची, नामांकन भर बोली: खुद पर विश्वास, पैनल की जरूरत नहीं

निहारिका ने रोते हुए कहा कि: छात्रों को सब पता है मुझ पर कौन प्रेशर डलवा रहा है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। कई बार चुनाव हारते—हारते जातिवाद इतना भारी कर दिया जाता है कि कोई यह नहीं देखता किस ने कितनी मेहनत की है। सब लोग जातिवाद और समीकरण के आधार पर वोट देते हैं।
यह भी पढ़ें

Student Union Election 2022: यूनिवर्सिटी में गर्माया माहौल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, देखें वीडियो

किसी का नाम नहीं लूंगी, सब जानते हैं
वहीं जब निहारिका से पूछा गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इसमें शामिल होने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि: सब ऊपर वाली पार्टी के द्वारा करवाया जा रहा है। मैं यहां किसी का नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन सब जानते हैं कौन किसी पर प्रेशर डलवा रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d75sw

Hindi News / Jaipur / Student Union Election 2022: बिना सीएम गहलोत का नाम लिए बहुत कुछ बोल गई मंत्री की बेटी निहारिका

ट्रेंडिंग वीडियो