scriptRajasthan Rain Alert: राजस्थान के इन 25 जिलों में आज और कल होगी जमकर बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी | Rajasthan Rain Alert heavy rain today and tomorrow in these 25 districts of Rajasthan IMD issued alert | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के इन 25 जिलों में आज और कल होगी जमकर बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी

Rajasthan Weather News : राजस्थान में मौसम विभाग ने इन 25 जिलों में अति बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जानिए आपके जिले में कैसा रहने वाला है मौसम…

जयपुरJul 22, 2024 / 08:41 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Rain : राजस्थान में सोमवार से मानसून सक्रिय होगा। मौसम केन्द्र की ओर से पांच संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन का क्षेत्र रविवार को कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है जो वर्तमान में ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आस-पास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है।
मानसून ट्रफ लाइन (Rajasthan Monsoon) भी अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित है। वह जैसलमेर, कोटा से गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में सोमवार और मंगलवार को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। कोटा , उदयपुर , जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश, 23 जुलाई को एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, 9 लाख से ज्यादा घरों को मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री

मौसम केन्द्र (IMD Alert) निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघगर्जन व बारिश (Rain) की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इधर, पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। जोधपुर में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, भीलवाड़ा में 33, चित्तौडगढ़ में 16, एरिन रोड 16, अंता बांरा में 16 मिलीमीटर बारिश (Rajasthan Rain) दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में भी रविवार सुबह कई इलाकों में बारिश हुई।

फतेहपुर में 44 डिग्री पारा

राज्य में आठ जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। इसमें सबसे अधिक तापमान 44 डिग्री फतेहपुर में रेकॉर्ड किया गया। वहीं, संगरिया में 40.4, गंगानगर में 42.3, चूरू में 42.4, बीकानेर में 41.6, फलोदी में 40.8, जैसलमेर में 40.6, पिलानी में 40.3 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के इन 25 जिलों में आज और कल होगी जमकर बारिश, IMD ने किया अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो