मानसून ट्रफ लाइन (Rajasthan Monsoon) भी अपने सामान्य से दक्षिण में स्थित है। वह जैसलमेर, कोटा से गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वी
राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में सोमवार और मंगलवार को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। कोटा , उदयपुर , जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश, 23 जुलाई को एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम केन्द्र (IMD Alert) निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघगर्जन व बारिश (Rain) की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इधर, पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। जोधपुर में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं, भीलवाड़ा में 33, चित्तौडगढ़ में 16, एरिन रोड 16, अंता बांरा में 16 मिलीमीटर बारिश (Rajasthan Rain) दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में भी रविवार सुबह कई इलाकों में बारिश हुई।
फतेहपुर में 44 डिग्री पारा
राज्य में आठ जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। इसमें सबसे अधिक तापमान 44 डिग्री फतेहपुर में रेकॉर्ड किया गया। वहीं, संगरिया में 40.4, गंगानगर में 42.3, चूरू में 42.4, बीकानेर में 41.6, फलोदी में 40.8, जैसलमेर में 40.6, पिलानी में 40.3 डिग्री दर्ज किया गया।