डोटासरा ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, तबादलों के नाम जमकर लूट मचा रखी है…तबादले उद्योग बन गए
जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार में दूसरी बार तबादलों पर प्रतिबंध हटाने के बाद कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। डोटासरा ने तो यहां तक कह डाला कि भाजपा सरकार ने तबादलोंं के नाम पर लूट मचा रखी है। तबादलों को उद्योग बना डाला है।डोटासरा ने यह किया पोस्ट
भाजपा ने सरकार में आने से पहले 100 दिन में “स्थानांतरण नीति” बनाने का वादा किया था।लेकिन 1 साल बीत गया, स्थानांतरण नीति तो दूर प्रदेश में तबादलों के नाम पर “उद्योग” चल रहा है।
ऐसी लूट मची है कि तारीख जाने के 4 दिन बाद भी बैकडेट में तबादलों के ऑर्डर निकाले जा रहे हैं, जबकि सही हकदार दर-दर भटक रहे हैं।