scriptRajasthan Politics: राजस्थान में BJP ने ‘मोदी नीति’ से जीता उपचुनाव, 5 सीटों पर जीत के ये रहे 6 प्रमुख कारण | Rajasthan Politics BJP won by-election in Rajasthan due to Modi policy 6 reasons for winning 5 seats | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: राजस्थान में BJP ने ‘मोदी नीति’ से जीता उपचुनाव, 5 सीटों पर जीत के ये रहे 6 प्रमुख कारण

राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर मोदी नीति का असर माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लम्बे समय से चुनावों को जातिगत बंधनों से मुक्त करने की कवायद में जुटे थे।

जयपुरNov 25, 2024 / 07:40 am

Lokendra Sainger

अरविन्द सिंह शक्तावत। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का विश्लेषण करें तो भारतीय जनता पार्टी की जीत के पीछे बड़ा कारण जातिवाद को चुनावी रणनीति से दूर रखने का माना जा रहा है। यही वजह है कि अब तक जातिगत समीकरणों के आधार पर हार-जीत तय करने वाली खींवसर और झुंझुनूं जैसी सीटें भी जीत कर पार्टी ने नया इतिहास भी रच दिया।
उपचुनावों को फतह करने की रणनीति शीर्ष स्तर पर उस समय ही बनना शुरू हो गई थी जब भाजपा हरियाणा की चुनावी रणनीति तय करने में जुटी थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लम्बे समय से चुनावों को जातिगत बंधनों से मुक्त करने की कवायद में जुटे थे। इसके लिए पार्टी ने पीएम के निर्देश पर युवा, किसान और महिलाओं को फोकस करते हुए प्रदेश की सातों सीटों पर चुनाव प्रचार किया और इसका परिणाम भाजपा के पक्ष में आए।

जीत की कहानी के कुछ मजबूत पक्ष

-डबल इंजन सरकार से विश्वास बना कि प्रदेश हित के रुके हुए बड़े काम होंगे।

-टिकट चयन में जीत सकने वालों को ही वरीयता दी और बगावत समय रहतेे थामी।
-जहां जीतने की उम्मीद नहीं थी, वहां भी पूरा जोर लगाया।

-एकजुट होकर चुनाव लड़ा, कहीं भी यह संदेश नहीं गया कि पार्टी एकजुट नहीं है।

-चुनाव को जातिगत राजनीति की जगह विकास के मुद्दे पर ला खड़ा किया।
-कार्यकर्ताओं में निराशा नहीं आने दी।

बिजली-रोजगार के वादे ने दिखाया असर

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और इसके बाद सबसे ज्यादा फोकस प्रदेश की बड़ी समस्याओं पर रहा। इसमें किसानों को दिन में बिजली, समय पर पानी, युवाओं को रोजगार जैसे मुद्दे थे। सूत्रों की मानें तो पीएम नरेन्द्र मोदी से मिले निर्देश के तहत ही भजनलाल सरकार ने किसानों को दिन में बिजली देने का वादा करते हुए ऊर्जा क्षेत्र में कई काम शुरू किए। सीएम भजनलाल शर्मा अपनी चुनावी सभाओं में यह जरूर कहते कि वे किसानों को दो से तीन साल के अंदर-अंदर दिन में बिजली देंगे, जिससे उन्हें रात में परेशान नहीं होना पड़ेगा। युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: राजस्थान उपचुनाव के रिजल्ट की 5 खास बातें, जानें

सत्ता में आते ही भाजपा सरकार ने प्रदेश में शेखावाटी क्षेत्र में पानी की परेशानी को दूर करवाने की तरफ कदम बढ़ाए और यमुना जल समझौते को लेकर काम शुरू किया। लोकसभा चुनाव में तो इसका फायदा भले ही नहीं मिल पाया लेकिन हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने से शेखावाटी और मारवाड़ के किसानों को पार्टी यह भरोसा दिलाने में कामयाब रही कि अब उन्हें यमुना का राजस्थान के हक का पूरा पानी मिलने की उम्मीद है।

तीन माह पहले ही सक्रिय, आखिरी तक हार नहीं मानी

एक तरफ जहां कांग्रेस ने उपचुनावों में हर मामले में देरी की, वहीं भाजपा ने लोकसभा चुनाव में मिले झटके से सबक लेते हुए तीन माह पहले से ही उपचुनावों में जीत की रणनीति पर काम शुरू कर दिया था। पार्टी ने मंत्रियों, संगठन के पदाधिकारियों को उपचुनाव वाले क्षेत्रों में ही रहने को कह रखा था। इसका असर ये हुआ कि पार्टी ने मतदान से पहले ही लोगों की गाहे-बगाहे सामने आने वाली नाराजगी दूर करने में भी कामयाबी हांसिल कर ली। झुंझुनूं में बगावत हुई, उसे भी समय रहते नियंत्रण में कर लिया गया। खींवसर सीट पर जातिगत दबाव इतनी हावी था कि भाजपा समर्थित अन्य जातियां वोट देने ही नहीं निकलती थीं। ये मतदाता भी इस बार भाजपा के पक्ष में खुलकर सामने आए। पार्टी नेताओं को सलूम्बर में जीतने की उम्मीद कम ही थी, लेकिन पार्टी नेताओं ने हर सीट पर उपचुनाव को आम चुनाव की तरह ही लड़ा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: राजस्थान में BJP ने ‘मोदी नीति’ से जीता उपचुनाव, 5 सीटों पर जीत के ये रहे 6 प्रमुख कारण

ट्रेंडिंग वीडियो