सांगानेर में यातायात जाम की बड़ी समस्या है। सड़क पर अतिक्रमण हो रहा है। निगम ने ओपन कचरा डिपो खत्म करने के प्रयास किए, लेकिन जनता का सहयोग जरूरी है। सीवर लाइन में लोग अपशिष्ट डाल रहे हैं, जिससे वह आए दिन जाम हो रही है।
– अभय पुरोहित, चेयरमैन, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति ग्रेटर नगर निगम
क्षेत्र में सीवर लाइन जाम की समस्या बनी हुई है। ओपन कचरा डिपो बने हुए हैं, ये जन सहभागिता के बिना खत्म नहीं हो सकते हैं। बिना लाइसेंस के बूचड़खाने चल रहे हैं। क्षेत्र में वेडिंग और नॉन-वेडिंग जोन की पालना नहीं हो रही है। जनसहभागिता से समस्याएं दूर हो सकती है।
– अरुण शर्मा, चेयरमैन, फुटकर व्यवसाय पुनर्वास समिति, ग्रेटर नगर निगम
20 साल पहले उस समय की आबादी के हिसाब से सीवर लाइन डाली गई, अब आबादी बढ़ गई है, जिससे सीवर लाइन जाम हो रही है। वहीं सीवर लाइन जर्जर भी हो रही है, जिससे जगह-जगह से वह ओवरफ्लो हो रही है। अमृत योजना में सीवर लाइन का काम होगा, इसकी फाइल चली है। कचरा डिपो हटाने के लिए जनसहभागिता जरूरी है।
– गिर्राज शर्मा, पार्षद
सांगानेर में अवैध मीट दुकानों की समस्या पिछले 28 साल से है। रेलवे फाटक से डिग्गी रोड तक सड़क टूटी पड़ी है। मालपुरा गेट पर यातायात दबाव अधिक रहता हैै। सांगानेर स्टेडियम में भूमिगत पार्किंग बने। अवैध मीट दुकानदारों को शहर से बाहर जगह अलॉट होनी चाहिए। थड़ी-ठेले वालों के लिए जगह चिह्नित होनी चाहिए।
– आशिष परेवा, पार्षद
महादेव नगर, महादेव कॉलोनी में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है। इससे स्कूली बच्चे और महिलाओं को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इसकी कई बार नगर निगम और जेडीए में शिकायत कर चुके, लेकिन समाधान नहीं हुआ।
– मूलचंद मीना, महासचिव, महादेव नगर विकास समिति
नगर निगम रोड पर ही निगम का जोन कार्यालय है, लेकिन यहां सीवर और बारिश का पानी भरता है, जिससे व्यापारी परेशान है। सांगानेर बाजार में यातायात जाम रहता है, ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। बाजार में सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी तैनात होने चाहिए।
– उत्तम चंद बच्चानी, अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत सांगानेर
सांगानेर बाजार में पार्किंग की बड़ी समस्या है। वाहन सड़क पर ही खड़े रहते हैं। इसके लिए तहसील कार्यालय और पंचायत समिति कार्यालय को एसडीएम कोर्ट परिसर के पास अलॉॅट जमीन पर शिफ्ट कर दिया जाए और इनकी जगह पार्किंग विकसित कर दी जाए।
– त्रिलोक चौधरी, अध्यक्ष व्यापार महासंघ सांगानेर
नगर निगम रोड पर 2 से 3 लेन में लोग वाहन खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों को पार्किंग की जगह नहीं मिल पा रही है। बाजार में कोई सुविधा नहीं है। स्टेडियम से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाए। निगम रोड पर ही 3 जगह कचराडिपो बने हुए हैं। रिहायशी एरिया होने के बाद भी बसें खड़ी रहती है।
– हेमंत कुमावत, स्थानीय निवासी
सांगानेर को भी छोटी काशी के नाम से जानते हैं, लेकिन यहां सीवर सड़क पर ही बह रही है। नाले और नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी घरों के बाहर आ रही है। नालों की नियमित सफाई होनी चाहिए।
– रेखा मीना, स्थानीय निवासी
गूलर बांध से नेवटा नहर फीडर पर प्रस्तावित पांच छोटी पुलियाओं का निर्माण होना चाहिए। मालपुरा मुहाना मोड़ पर जाम लगा रहता है, इस रोड को चौड़ा किया जाए। इसी रोड पर सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन अंडरपास का उद्घाटन 6 महीने पहले हो गया, लेकिन काम आज तक चालू नहीं हुआ।
– युगल किशोर कुमावत, स्थानीय निवासी