scriptRajasthan Paper Leak Case: समर्पण के लिए रखी शर्त ठुकराई, सरगना सुरेश ढाका पर ऐसे नकेल कसेगी SOG | Rajasthan Paper Leak Case: SOG will file another case against Suresh Dhaka | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Paper Leak Case: समर्पण के लिए रखी शर्त ठुकराई, सरगना सुरेश ढाका पर ऐसे नकेल कसेगी SOG

पेपर लीक मामले में फरार प्रदीप खींचड़, जोगेन्द्र उर्फ जोगा उर्फ बंटी, सुरेश बिश्नोई व नेतराम कलबी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।

जयपुरJul 11, 2024 / 07:34 am

Anil Prajapat

Suresh Dhaka
Paper Leak Case जयपुर. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) पेपर लीक से संबंधित वांटेड सुरेश ढाका के खिलाफ भगौड़ा घोषित करने का मामला दर्ज करेगी। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेश ढाका के गांव गंगासरा (सांचौर) में उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
उदयपुर न्यायालय में एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा ने विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान के जरिये एक और मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया है। इस संबंध में 18 जुलाई को सुनवाई है। उन्होंने बताया कि पेपर लीक मामले में फरार प्रदीप खींचड़, जोगेन्द्र उर्फ जोगा उर्फ बंटी, सुरेश बिश्नोई व नेतराम कलबी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।
आरोपी सुरेश ढाका के खिलाफ भी सुखेर थाने में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। हाल ही में सुरेश ढाका ने एसओजी तक समर्पण करने का संदेश भिजवाया था और साथ में कुछ शर्ते रखी थीं। एसओजी ने उसकी शर्तों को ठुकरा दिया था और उसे तलाश कर गिरफ्तार करने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पेपर लीक मामले में पहली बड़ी कार्रवाई, नकल गिरोह सरगना सुरेश ढाका को लगा तगड़ा झटका

यहां दो गिरफ्तार

सीएचओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अनुसंधान अधिकारी मनराज मीणा ने प्रागपुरा (पावटा) निवासी रमेश कुमार जाट उर्फ गजराज व मनोज कुमार जाट को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 15 जुलाई तक रिमांड पर सौंपा है। आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Paper Leak Case: समर्पण के लिए रखी शर्त ठुकराई, सरगना सुरेश ढाका पर ऐसे नकेल कसेगी SOG

ट्रेंडिंग वीडियो