संविदा शिक्षकों के भरोसे अंग्रेजी माध्यम स्कूल
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पद रिक्तों पर अभी तक संविदा पर लिए शिक्षकों को लगा रखा था। उन्हें मासिक 16 हजार 900 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। प्रदेश में करीब पांच हजार से अधिक संविदा पर यह सहायक अध्यापक लेवल वन एवं टू एक साल से कार्यरत है। नए सत्र में जुलाई में कार्यकाल समाप्त होने पर उसे आगामी आदेश तक बढ़ा दिया था। प्रदेश में 3500 से अधिक अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हो रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में स्कूलों में शिक्षकों की कमी में यह संविदा शिक्षक कुछ राहत दे रहे थे, उस पर भी असर पड़ेगा।87 हजार में से 18 हजार का चयन
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए शिक्षक से लेकर प्राचार्य तक के 18 हजार पदों पर चयन किया जाना है। इसके लिए 87 हजार 785 शिक्षकों ने आवेदन किया है। चयन परीक्षा 25 अगस्त को होने के बाद हिन्दी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा।Rajasthan Politics: MLA को बुलाया लेकिन पिता के गनमैन को लेकर पहुंचा बेटा, सियासत गरमाई तो विधायक ने दी ये सफाई
सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों का गणित
प्रदेश के सरकारी स्कूलों हिन्दी माध्यम में वरिष्ठ शिक्षकों के 91 हजार 054 पदों के मुकाबले 65 हजार 658 शिक्षक ही उपलब्ध है। जबकि 25 हजार 396 पद रिक्त हैं। प्राचार्य एवं समकक्ष के 17 हजार 938 पदों के मुकाबले 10 हजार 848 प्राचार्य कार्यरत हैं। इस श्रेणी के 7090 पद रिक्त हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल प्रथम के 1 लाख 14 हजार 510 पदों के मुकाबले 1 लाख 5 हजार 914 शिक्षक उपलब्ध हैं। लेवल प्रथम के 8 हजार 596 पद रिक्त हैं। थर्ड ग्रेड लेवल -2 के 57 हजार 235 पदों में से 5 हजार 855 पद रिक्त हैं। इस श्रेणी के 51 हजार 380 शिक्षक कार्यरत है। शारीरिक शिक्षकों के भी पद रिक्त पड़े हैं।भर्ती प्रक्रिया से भरेंगे पद
—आशीष मोदी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर