scriptRain Alert: मानसून की एंट्री… लाई राहत और आफत, जलमग्न हुए शहर; आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट | Rajasthan Monsoon News, IMD alert for heavy rain in next 2 hours in these parts of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rain Alert: मानसून की एंट्री… लाई राहत और आफत, जलमग्न हुए शहर; आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Rajasthan Rains: मौसम विभाग ने अगले 90 मिनट के लिए राजस्थान के कई जिलों में बारिश के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन जिलों में वज्रपात के साथ तेज (भारी) बारिश की भी संभावना जताई है।

जयपुरJun 29, 2024 / 05:19 pm

Suman Saurabh

Rajasthan Monsoon News, IMD alert for heavy rain in next 2 hours in these parts of Rajasthan

Monsoon Update: मौसम विभाग ने अगले 90 मिनट के लिए राजस्थान के कई जिलों में बारिश के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में वज्रपात के साथ तेज बारिश की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अजमेर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ तेज बारिश के दौर की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं येलो अलर्ट जारी कर सीकर, नागौर, बीकानेर, भीलवाड़ा, टोंक, बूंदी जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बारां, कोटा जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।

राजस्थान में मानसून की एंट्री के साथ ही झमाझम बारिश का दौर शुरू

बता दें कि प्रदेश में मानसून ने राज्य के दो तिहाई हिस्से को कवर कर लिया है। मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चूरू से होते हुए गुजर रही है। प्रदेश में शुक्रवार को हाड़ौती, धौलपुर, सीकर, झुंझुनूं, जोधपुर, दौसा समेत कई हिस्सों में तेज बरसात का दौर चला, जिससे नदी-नाले बह निकले। झुंझुनूं में बारिश के पानी में बहने से एक जने की मौत हो गई।

शनिवार को बीकानेर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। बारिश के चलते कई सड़कों पर पानी भर गया। बीकानेर में आई बारिश के चलते रेलवे स्टेशन डाक बंगले के आगे सड़क पानी से लबालब रही। पानी की सुचारु निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर घंटों पानी भरा रहा। पानी के कारण यातायात प्रभावित हुआ। यहां हुई भारी बारिश से गाड़ियां तक बहने लगी।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Samachar : भाई के सामने पानी से भरे गड्ढे में डूबी दो बहनें, एक की मौत

धौलपुर हुआ पानी-पानी

धौलपुर शहर में दो बारिश ने जगह-जगह पानी-पानी कर दिया है। पुराना शहर हो या फिर बाड़ी रोड, सैंपऊ रोड या फिर ओडेला रोड स्थित बसी नई कॉलोनियां। सभी में एक जैसा नजारा दिख रहा है। हुण्डावाल नगर, जिरौली फाटक से रुंध की तरफ जाने वाले रोड किनारे बसी कॉलोनियां में अभी तक जलभराव हो रहा है। यहां पर लोगों ने बरसात से बचाव के लिए मकान के चारों तरफ मिट्टी डलवाना शुरू कर दिया है। वहीं, कुछ लोग अभी से नए ठिकाने की तलाश में हैं। गत वर्ष अगस्त-सितम्बर में हुई बरसात ने इन कॉलोनियों में हाहाकार मचा दिया था। हर तरफ पानी ही पानी से लोग परेशान थे। एक बार फिर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 29 और 30 जून को अच्छी बारिश के आसार हैं। साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी।

Hindi News/ Jaipur / Rain Alert: मानसून की एंट्री… लाई राहत और आफत, जलमग्न हुए शहर; आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो