scriptRajasthan Monsoon : खुशखबरी: राजस्थान में मानसून की धमाकेदार एंट्री, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट | Good News : Monsoon 2024 entry in Rajasthan, IMD heavy rain alert | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Monsoon : खुशखबरी: राजस्थान में मानसून की धमाकेदार एंट्री, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Monsoon 2024 : आखिरकार राजस्थान की जनता का इंतजार खत्म हो चुका है। मानसून ने मंगलवार को राजस्थान में धमाकेदार एंट्री कर ली है। मौसम विभाग के अनुसार 25 जून को मानसून ने राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों में एंट्री मार ली है।

जयपुरJun 25, 2024 / 02:32 pm

Kamlesh Sharma

Monsoon 2024 entry in Rajasthan
Rajasthan Monsoon 2024 जयपुर। आखिरकार राजस्थान की जनता का इंतजार खत्म हो चुका है। मानसून ने मंगलवार को राजस्थान में धमाकेदार एंट्री कर ली है। मौसम विभाग के अनुसार 25 जून को मानसून ने राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों में एंट्री मार ली है। इस वक्त मानसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, महेसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, चाईसाबाग, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों में राजस्थान के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितयां अनुकूल हैं।

उदयपुर-कोटा में भारी बारिश की चेतावनी


मौसम विभाग ने आज जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां होने की प्रबल संभावना जताई है। वहीं उदयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश पाली के रायपुर में 61 एमएम और पूर्वी राजस्थान के पचपहाड़, झालावाड़ तथा बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़ में 64 एमएम दर्ज की गई है।
Rajasthan Monsoon 2024
यह भी पढ़ें

राजस्थान में झमाझम बारिश, कोटा बैराज के दो गेट खोले, इन जिलों में अलर्ट

इन जिलों में बारिश का अलर्ट


मौसम विभाग ने आज अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है।
Rajasthan Monsoon 2024
वहीं दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 जून से मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और 27-29 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
monsoon

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Monsoon : खुशखबरी: राजस्थान में मानसून की धमाकेदार एंट्री, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो