scriptWeather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 1 घंटे में 29 जिलों में होगी भारी बारिश, 40-50 KMPH से चलेगा अंधड़ | Weather Update Meteorological Department issues Double Alert in Just 1 Hour Rajasthan 29 districts Heavy Rains 40-50 KMPH Blow Storm | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 1 घंटे में 29 जिलों में होगी भारी बारिश, 40-50 KMPH से चलेगा अंधड़

Weather Update : मौसम केंद्र जयपुर ने डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि सिर्फ 1 घंटे में राजस्थान के 29 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। साथ ही ओले, आकाशीय बिजली व 40-50 KMPH की गति से अंधड़ चलने की संभावना है।

जयपुरJun 30, 2024 / 06:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department issues Double Alert in Just 1 Hour Rajasthan 29 districts Heavy Rains 40-50 KMPH Blow Storm

Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 1 घंटे में 29 जिलों में होगी भारी बारिश, 40-50 KMPH से चलेगी अंधड़

Weather Update : मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए Orange Alert और 20 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। इसके तहत आने वाले सिर्फ एक घंटे में इन 29 जिलों में झमाझम बारिश की संभावना है। जयपुर, अलवर, दौसा, अजमेर,टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भीलवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने का अलर्ट है। इसके साथ ही एक-दो दौर तेज व भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार बारिश के साथ मेघगर्जन, ओले व आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। यहीं नहीं इसके साथ ही तेज हवाएं चलेंगी जिनकी गति 40-50 KMPH रहेगी। सावधान रहने की जरूरत है। मौसम केंद्र जयपुर का नए Weather Prediction ​के अनुसार राजस्थान के 20 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया गया है। राजस्थान के बूंदी, जोधपुर, बारां, धौलपुर, भरतपुर, कोटा, पाली, झुंझुनू, नागौर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, उदयपुर, पाली, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ जिलों में कहीं कहीं पर तेज सताही हवा, वज्रपात, मेघगर्जन सहित हल्की वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान 20-30 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल

दक्षिण पूर्वी मानसून राजस्थान में तेजी बढ़ रहा है। शनिवार को बीकानेर में भारी बारिश से शहर तालाब में तब्दील हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 तीन तक प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है।
यह भी पढ़ें –

href="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-full-budget-when-will-presented-deputy-cm-diya-kumari-gave-this-answer-18808246" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-full-budget-when-will-presented-deputy-cm-diya-kumari-gave-this-answer-18808246" target="_blank" rel="noopener">Rajasthan Budget : राजस्थान का पूर्ण बजट कब पेश होगा? डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दिया ये जवाब

बांधों में करीब 3 एमक्यूएम पानी की आवक

राजस्थान में बीते 24 घंटों में बांधों में करीब 3 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है। करीब 180 बांधों इस समय लगभग भर चुके हैं। हालांकि अभी भी 507 बांध पूरी तरह खाली हैं। प अच्छी वर्षा होने से अब बांधों में पानी की आवक शुरू होने लगी है।

Hindi News/ Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, सिर्फ 1 घंटे में 29 जिलों में होगी भारी बारिश, 40-50 KMPH से चलेगा अंधड़

ट्रेंडिंग वीडियो