scriptMonsoon In Rajasthan : कल से 4 दिनों तक राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश, IMD Alert जारी | Heavy rain in these districts of Rajasthan for 4 days from tomorrow, IMD Alert issued | Patrika News
जयपुर

Monsoon In Rajasthan : कल से 4 दिनों तक राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश, IMD Alert जारी

Monsoon IMD Alert : प्रदेश में सक्रिय मानसून ने तीन दिन में 15 से अधिक जिलों को कवर कर लिया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है।

जयपुरJun 28, 2024 / 09:15 am

Supriya Rani

Rajasthan Monsoon : प्रदेश में सक्रिय मानसून ने तीन दिन में 15 से अधिक जिलों को कवर कर लिया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। गुरुवार को प्रदेश के डेढ़ दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को मानसून जयपुर पहुंचा। इससे अब बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। हालांकि दिनभर शहर में उमस का दौर रहा। कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।

यहां कल से 4 दिनों तक भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून से 2 जुलाई के दौरान जयपुर-भरतपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं। बीते 24 घंटे में भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जयपुर संभाग में अलग-अलग जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जें की बारिश दर्ज की गई। 27 जून को दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में मानसून आगे बढ़ा है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी। 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

यहां इतनी बारिश दर्ज

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश धौलपुर में 131, कोटा में 67.4, पाली में 54, चित्तौडगढ़ में 35, चूरू में 40.6, धौलपुर में 70.5, बारां में 22.5, डूंगरपुर में 3.5, करौली में 6.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को बारिश के चलते अधिकांश शहरों के पारे में गिरावट दर्ज की गई। जैसलमेर के अलावा अन्य शहरों का पारा 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं तीन शहरों का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया। बीकानेर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया।

आगामी 4-5 दिनों के अंदर पूरे प्रदेश में मानसून का असर

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून ने प्रदेश के 40 फीसदी हिस्से को कवर कर लिया है। मानसून के आगे बढ़ने के लिए फिलहाल अनुकूल स्थितियां बनी हुई है। आगामी चार से पांच दिन में मानसून पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा। 27 जून को दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में मानसून आगे बढ़ा है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी। 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 29 जून से 02 जुलाई के दौरान जयपुर, भरतपुर संभाग के में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। जुलाई के पहले सप्ताह में पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बुधवार को भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है।

Hindi News/ Jaipur / Monsoon In Rajasthan : कल से 4 दिनों तक राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश, IMD Alert जारी

ट्रेंडिंग वीडियो