scriptNEET UG 2024 Re Exam Results: NTA ने जारी किया री-एग्जाम का रिजल्ट, संशोधित परिणाम के साथ रैंक लिस्ट आउट, ऐसे करें चेक | NEET UG 2024 Re Exam Results NTA announced the result of re-exam, rank list released with revised resultall Candidates of NEET (UG) 2024NEET UG 2024 Re Exam Results: NTA announced the result of re-exam, rank list released with revised result | Patrika News
राष्ट्रीय

NEET UG 2024 Re Exam Results: NTA ने जारी किया री-एग्जाम का रिजल्ट, संशोधित परिणाम के साथ रैंक लिस्ट आउट, ऐसे करें चेक

NEET UG 2024 Re Exam Results: विवादों से घिरी ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 10:00 am

Akash Sharma

NEET UG 2024 Re Exam Results

NEET UG 2024 Re Exam result declared

NEET UG 2024 Re Exam Results: विवादों से घिरी ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। NTA ने आज संशोधित रैंक लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि एनटीए ने 1563 उम्मीदवारों के संशोधित परिणाम और एनईईटी (UG) 2024 के सभी उम्मीदवारों की रैंक में संशोधन की घोषणा की। NTA ने बताया कि NEET (UG) 2024 के सभी उम्मीदवारों (23 जून 2024 को पुन: परीक्षा में उपस्थित हुए 1563 उम्मीदवारों सहित) के संशोधित स्कोर कार्ड वेबसाइट (https://exams.nta) पर होस्ट किए जा रहे हैं। .ac.in/NEET/) उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और अपने संबंधित संशोधित स्कोर कार्ड देख/डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं।”

NEET UG 2024 re-exam Result: रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • छात्र सबसे पहले NEET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर लॉगइन करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘NEET UG री-एग्जाम रिजल्ट 2024’ टैब पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या, DOB और सुरक्षा पिन जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल फिल करें।
  • एक नई Window खुलेगी और रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड (Result Download) कर सेव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से देशभर में हो रहे कई बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, देंखे लिस्ट

Hindi News/ National News / NEET UG 2024 Re Exam Results: NTA ने जारी किया री-एग्जाम का रिजल्ट, संशोधित परिणाम के साथ रैंक लिस्ट आउट, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो