हाल ही में पुणे में जीका वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसने शहर में हड़कंप मचा दिया है। बारिश के मौसम में डेंगू और हैजा जैसी बीमारियों के साथ-साथ जीका वायरस का भी खतरा बढ़ गया है। आइए जानते हैं इस वायरस के लक्षण और इससे बचाव के उपाय।
जीका वायरस एक मच्छर जनित बीमारी है, जो एडीज मच्छरों के काटने से फैलती है। ये वही मच्छर हैं जो डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का कारण बनते हैं। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, जीका वायरस से संक्रमित होने पर व्यक्ति में एक हफ्ते के भीतर इसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं, हालांकि कुछ मामलों में लक्षण दिखाई नहीं देते।
जीका वायरस के लक्षण Symptoms of Zika Virus
Symptoms of Zika Virus जीका वायरस के लक्षण बहुत ही मामूली हो सकते हैं, लेकिन इन लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। इसमें शामिल हैं:
हल्का बुखार
सिरदर्द
मांसपेशियों में दर्द
त्वचा पर रैशेज
कंजंक्टिवाइटिस
जोड़ों में दर्द
पुणे में जीका वायरस के मामले Zika virus cases in Pune
पुणे में 46 वर्षीय डॉक्टर और उनकी बेटी के जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। डॉक्टर को बुखार और शरीर पर चकत्ते निकलने जैसे लक्षण थे, जबकि उनकी बेटी को हल्का बुखार था। जब जांच के लिए उनके ब्लड सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए, तो जीका वायरस की पुष्टि हुई।
जीका वायरस से बचाव के उपाय Measures to prevent Zika virus
Symptoms of Zika Virus जीका वायरस से बचाव के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाएं:
साफ-सफाई: मच्छरों से बचाव के लिए अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
घर बंद रखें: दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें ताकि मच्छर घर में प्रवेश न कर सकें।
लंबी बाजू के कपड़े पहनें: शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
मच्छरदानी का प्रयोग करें: रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
बाहर निकलने से बचें: शाम के समय ज्यादा बाहर न निकलें।
कचरे की सफाई: घर के आसपास जमा कचरे और पानी की नियमित सफाई करें।
मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें: नैचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट का उपयोग करें।
प्रेग्नेंट महिलाएं सावधान रहें: गर्भवती महिलाएं मच्छरों के संपर्क में आने से बचें।
ब्लड और यूरिन की जांच: अगर आपको जीका वायरस के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत ब्लड और यूरिन की जांच कराएं।
जीका वायरस के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है। ऐसे में सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।
Hindi News / Health / पुणे में जीका वायरस: दो मामले सामने, जानें लक्षण और बचाव के तरीके