scriptTraffic Challan: कल से यहां शुरू होने वाला है स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम, FASTag से सीधे कटेगा चालान, जानें क्या है नियम | New rules Smart traffic system from July 1 challan deducted directly from FASTag in Karnataka Bangalore Mysore | Patrika News
राष्ट्रीय

Traffic Challan: कल से यहां शुरू होने वाला है स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम, FASTag से सीधे कटेगा चालान, जानें क्या है नियम

FASTag Traffic Challan: रोड सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सरकार टाईम टू टाईम नियमों में बदलाव करती रहती है। रोड एक्सीडेंट को रोकने और रोड सेफ्टी के कानूनों को मजबूत करने के लिए एक बार फिर ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules)में बदलाव किया जा रहा है।

नई दिल्लीJun 30, 2024 / 11:05 am

Akash Sharma

fastag challan

1 जुलाई से FASTag से सीधे कटेगा चालान

FASTag Traffic Challan: रोड सुरक्षा को बढ़ाने के लिए सरकार टाईम टू टाईम नियमों में बदलाव करती रहती है। रोड एक्सीडेंट को रोकने और रोड सेफ्टी के कानूनों को मजबूत करने के लिए एक बार फिर ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) में बदलाव किया जा रहा है। हाईवे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और ट्राफिक नियमों के उल्लंघन को देखते हुए नया ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है। ये नया नियम 1 जुलाई से लागू हो जाएगा। जिसके बाद से आपके फास्टैग से सीधे ही चालान कट जाएंगे। आइए जानते हैं कैसे-

FASTag से कटेगा चालान 

कर्नाटक राज्य ने इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Intelligent Traffic Management System) को शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत बेंगलुरु-मैसूर रोड (Bangalore Mysore Expressway) नेटवर्क को कैमरों से लैस किया जाएगा। ये कैमरे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान करेंगे। इसकी मदद से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के फास्टैग से ही चालान काट लिया जाएगा। इसके लिए टोल गेट को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़े जाने की कोशिश की जा रही है। बेंगलुरु-एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने वालों से तुरंत चालान की रकम वसूली जाएगी।

रियल टाइम मिलेगा SMS 

इतनी ही नहीं जल्द ही ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को रियल टाइम पर एसएमएस अलर्ट भेजा जाएगा। सरकार ट्रैफिक की निगरानी के लिए कैमरों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रही है। वहीं नए सिरे से लगाए गए ANPR कैमरों द्वारा सुगम ट्रैफिक नियमों का प्रवर्तन 1 जुलाई से शुरू होगा। यातायात और सड़क सुरक्षा के एडीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि 1 जुलाई से पूरे बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को नए स्मार्ट टैफिक नियम यानी इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा। 1 जुलाई से मैसूर में ट्रैफिक के नियम तोड़ने वालों को सीधे चालान कटना शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार ने सुरक्षा सुधारों में साइनबोर्ड, ब्लिंकर, नशे में गाड़ी चलाने वालों की निगरानी के लिए 800 एल्कोमीटर और 155 लेजर स्पीड गन लगाने का फैसला किया है।

Challan System को फास्टैग के साथ जोड़ने की तैयारी

जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक और रोड सेफ्टी विंग हाईवे पर लगे टोल गेटों पर चालान सिस्टम को फास्टैग के साथ इंटीग्रेट करने की कोशिश की जा रही है। ऐसा होने से फास्टैग वॉलेट से सीधे जुर्माना कट जाएगा। राज्य सरकार ने सुरक्षा सुधारों में साइनबोर्ड, ब्लिंकर, नशे में गाड़ी चलाने वालों की निगरानी के लिए 800 एल्कोमीटर और 155 लेजर स्पीड गन लगाने का फैसला किया है। 

Hindi News/ National News / Traffic Challan: कल से यहां शुरू होने वाला है स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम, FASTag से सीधे कटेगा चालान, जानें क्या है नियम

ट्रेंडिंग वीडियो