scriptJharkhand Election: ‘बीजेपी का कोई झंडा ढोने वाला तक नहीं बचेगा’, चुनावी सभा में बोले हेमंत सोरेन | Jharkhand Election: 'Not even a single flag bearer of BJP will be left', said Hemant Soren in an election rally | Patrika News
राष्ट्रीय

Jharkhand Election: ‘बीजेपी का कोई झंडा ढोने वाला तक नहीं बचेगा’, चुनावी सभा में बोले हेमंत सोरेन

Jharkhand Election: सीएम हेमंत सोरेन ने डालटनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

रांचीNov 04, 2024 / 07:31 pm

Ashib Khan

Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को डालटनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी से उनके नेताओं-कार्यकर्ताओं और समर्थकों का लगातार मोहभंग हो रहा है। जनता भी जान चुकी है कि ये लोग जुमलों की बदौलत पार्टी और सरकार चलाते हैं। अगर हमारी सरकार लंबे समय तक रह गई तो झारखंड में बीजेपी के पास झंडा ढोने वाला भी कोई नहीं बचेगा। सीएम ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड समेत देश के किसानों की आय दोगुनी करने का जुमला फेंका था। आय तो दोगुनी की नहीं, दिल्ली में अपना हक-अधिकार मांग रहे किसानों को मरने को विवश कर दिया।

‘किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए’

हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आत्महत्या तक करने को मजबूर हुए। इनके पास गरीबों और छात्रों के लिए पैसा नहीं है। लेकिन पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने के लिए पैसा है। हमने अपने राज्य के लाखों किसानों का दो लाख रुपए तक कृषि ऋण माफ कर उन मेहनतकश किसानों को सशक्त करने का काम किया। उन्होंने दावा किया कि 23 नवंबर के दिन झारखंड की जनता की अबुआ (अपनी) सरकार बनेगी और लाखों ‘मंईयां’ (बहनों) के बैंक खाते में 1000 रुपए की जगह 2500 रुपए जाना शुरू हो जाएगा। अगले पांच सालों में सभी गरीब परिवार को एक-एक लाख रुपए की सहायता भी दी जाएगी। अगली सरकार में हम ऐसी योजना लाने जा रहे हैं कि किसी को प्रमाण पत्र के लिए बीडीओ और डीसी के दफ्तर नहीं जाना होगा। आपको घर से ही आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाकर दिया जाएगा।

महागठबंधन की सरकार बनेगी

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह चुनाव एक महीने पहले हो रहा है। हमारी सरकार को अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया। इसके बावजूद झारखंड में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जब हमने विकास की योजनाओं को ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के जरिए घर-घर लोगों तक पहुंचाना शुरू किया तो यह भाजपा को नहीं पचा और उसने हमारी सरकार के लोगों को बहकाना शुरू किया। हमारी सरकार को गिराने की साजिश रची। लेकिन, वे सफल नहीं हो सके।

Hindi News / National News / Jharkhand Election: ‘बीजेपी का कोई झंडा ढोने वाला तक नहीं बचेगा’, चुनावी सभा में बोले हेमंत सोरेन

ट्रेंडिंग वीडियो