scriptMonsoon Rains : राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश, अगले 48 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी | Rajasthan Monsoon Rain : Rajasthan Weather Update IMD heavy rain alert | Patrika News
जयपुर

Monsoon Rains : राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश, अगले 48 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

Rajasthan Monsoon Rains : मानसून की एंट्री के साथ ही राजस्थान में झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश के जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, पाली, झुंझुनूं, अलवर और उदयपुर में बधुवार को झमाझम बारिश हुई।

जयपुरJun 26, 2024 / 06:38 pm

Kamlesh Sharma

rain in dholpur
Rajasthan Monsoon Rains : मानसून की एंट्री के साथ ही राजस्थान में झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश के जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, पाली, झुंझुनूं, अलवर और उदयपुर में बधुवार को झमाझम बारिश हुई। पाली जिले में बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बाली कस्बे के निकट बिजापुर गांव में बारिश के दौरान दुकान का छज्जा गिर गया। हादसे में एक बालक व बालिका की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान उदयपुर, कोटा व जोधपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में झमाझम बारिश

जयपुर में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला गया। शहर के वैशाली नगर क्षेत्र में दोपहर को अच्छी बारिश हुई। पाली जिले में कई स्थानों पर दोपहर बाद बारिश हुई। पाली शहर में आधे घंटे तक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सादड़ी में परशुराम महादेव मंदिर स्थित कुंड धाम पर बारिश के बाद झरना बहने लगा। इस सीजन में यह झरना पहली बार चला है।
भरतपुर जिले में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। तेज हवा और बादलों की गर्जना के साथ करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। धौलपुर शहर में तेज बारिश हुई। बारिश का दौर करीब 30 मिनट तक चला। इस दौरान शहर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। झुंझुनूं में भी तेज हवा के साथ अच्छी बारिश हुई। उदयपुर शहर में शाम को मौसम बदला गया। 4 बजे के करीब शहर के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। इससे लोगों को तेज बारिश से राहत मिली। 
भरतपुर में बारिश
भरतपुर में बारिश

मकान का छज्जा गिरा, बालक-बालिका की दर्दनाक मौत

पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के बीजापुर ग्राम में बारिश के दौरान एक मकान का छज्जा गिर गया। बारिश से बचने के लिए 5 लोग मकान के नीचे खड़े थे। अचानक छज्जा गिर गया। हादसे में बालक-बालिका की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बीजापुर गांव में छतर सिंह पुत्र नारायण सिंह के मकान का बारिश से छज्जा गिर गया। हादसे में घायल व मृतक अपने पिता के साथ दिलीप पुरी की दुकान पर छाता खरीदने आए थे कि हादसे के शिकार हो गए। हादसे में सिरोही जिले के मावल निवासी सानिया (6) पुत्री पुनाराम कीर व कमलेश (12) पुत्र पुनाराम कीर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पार्वती पत्नी पुनाराम कीर व पुनाराम पुत्र लालाराम कीर व बीजापुर गांव निवासी हीरालाल पुत्र नाथालाल मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें

बारिश के दौरान मकान का छज्जा गिरा, बालक-बालिका की दर्दनाक मौत, तीन लोग गंभीर घायल

rain in bharatpur
भरतपुर के बयाना में झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना। अगले 48 घंटों की बात करे तो उदयपुर, कोटा व जोधपुर में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 28 से 30 जून के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई भागों में बारिश गतिविधियां जारी रहने और भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने और सीमावर्ती क्षेत्रों में छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
IMD

कल इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को झालावाड़, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर और बाड़मेर भारी बारिश होने की संभावना है। अलवर, भरतपुर, धौलपुर दौसा, करौली और सवाई माधोपुर में झमाझम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Hindi News/ Jaipur / Monsoon Rains : राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश, अगले 48 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो