राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीटों में से इस बार 7 विधायकों ने दावेदारी पेश की। जिसमें से 5 विधायकों ने दिल्ली तक का रास्ता नापा। राजस्थान में जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होना है, वो सभी कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के पास थी। झुंझुनूं से बृजेन्द्र सिंह ओला के सांसद बनने से झुंझुनूं सीट, दौसा से सांसद मुरारीलाल मीणा सांसद बनने से दौसा सीट, टोंक से हरीश मीणा के सांसद बनने से देवली-उनियारा सीट, नागौर से हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने से खींवसर सीट और बांसवाड़ा से राजकुमार रोत के सांसद बनने से चौरासी सीट पर उपचुनाव होने है।
पिछले 10 सालों में उपचुनावों का इतिहास
ऐसे में इन सीटों पर कांग्रेस खेमा इस समय तो मजबूत नजर आ रहा है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 10 सालों में विधानसभा की 20 और लोकसभा की दो सीटों पर उपचुनाव हुए हैं। दो लोकसभा सहित 14 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा ने चार, रालोपा ने एक और बीएपी ने एक सीट जीती। भजनलाल के कार्यकाल में कांग्रेस ने जीता श्रीकरणपुर उपचुनाव
भाजपा के सत्ता में आने के बाद साल 2024 में श्रीकरणपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर की मौत के चलते उस सीट पर उपचुनाव हुए थे। वहीं, हाल ही में बागीदौरा उपचुनाव में कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी भारत आदिवासी पार्टी ने जीत दर्ज की है।
पूर्व में 9 में से 7 उपचुनाव कांग्रेस ने जीते
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय वर्ष 2019 से लेकर 2022 तक 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। जिनमें से 7 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने मंडावा, सुजानगढ़, सरदारशहर, सहाड़ा, धरियावद, वल्लभनगर और रामगढ़ सीट जीती थी। भाजपा ने राजसमंद और आरएलपी ने खींवसर सीट पर उपचुनाव जीता था।
मोदी लहर में भी कांग्रेस ने चार उपचुनाव जीते
वहीं साल 2014 लेकर 2018 तक मोदी लहर के बावजूद भी नसीराबाद, वैर, सूरतगढ़ और मांडलगढ़ सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की जबकि भाजपा के खाते में धौलपुर और कोटा दक्षिण सीट की आ पाई थी। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने विधानसभा की 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
दो लोकसभा उपचुनाव भी जीते
वहीं साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया, लेकिन कांग्रेस ने 2018 में अजमेर और अलवर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी।