याद के तौर पर खरीदते हैं वस्तुएं
टूरिस्ट गाइड्स एसोसिएशन को विदेशी पर्यटकों से मिले फीडबैक में सामने आया है कि सभी उम्र वर्ग के विदेशी पर्यटक खरीदारी में हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग के कपडे़ याद के तौर पर खरीद कर ले जाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके साथ ही वे हैंडमेड जूतियां व अन्य वस्तुएं भी खरीद रहे हैं।जयपुर के 7 कार बाजारों पर परिवहन विभाग की जबरदस्त कार्रवाई
टूर शुरू होने से पहले ही ली जानकारी
हैंडीक्राफ्ट और ज्वैलरी के साथ ही विदेशी पर्यटक कॉटन और ऊन से बनी दरी याद के तौर पर खरीदना पसंद कर रहे हैं। दिसंबर माह में कई देशों से आए पर्यटकों ने तो जयपुर में बनने वाले हैंडमेड आयट्म्स की जानकारी टूर शुरू करने से पहले ही गाइड्स से ले ली थी।Rajasthan News : सरकारी स्कूलों में नहीं ला सकेंगे बिस्किट के पैकेट व प्लास्टिक के गिलास, आदेश जारी
सेमी प्रिशियस ज्वैलरी भी खरीदना कर रहे पसंद
एसोसिएशन से जुड़े लोगों का कहना है कि उम्र वर्ग के हिसाब से विदेशी पर्यटकों की खरीद की अलग-अलग हैबिटस हैं। जहां यूथ की अपनी पसंद है, वहीं 45 पार पर्यटक सेमी प्रिशियस ज्वैलरी याद के तौर पर खरीद रहे हैं। जिसे वे अपने जान-पहचान के लोगों को गिफ्ट में देते हैं।बूंदी में मदन दिलावर के 2 बड़े आदेश, स्कूलों और अधिकारियों के लिए हैं अनिवार्य
घूमने से पहले खरीदारी करना पसंद करते हैं विदेशी पर्यटक
ग्रुप में टूर पर आए विदेशी पर्यटक खरीदारी करना भी पसंद कर रहे हैं। वे हैंडब्लॉक प्रिंटिंग के कपडे़ खरीदते हैं। कई पर्यटक घूमने से पहले खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं।महेन्द्र सिंह राठौड़, अध्यक्ष, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स
कुछ न कुछ आयट्म्स जरूर खरीदते हैं…
विदेशी पर्यटक टूर खत्म होने के बाद याद के तौर पर कुछ न कुछ आयट्म्स जरूर खरीदते हैं। यूथ पर्यटक याद के तौर पर हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग के कपड़े व हैंडीकाफ्ट वस्तुएं खरीद रहे हैं। वहीं, सेमी प्रिशियस ज्वैलरी भी खास पंसद बनी हुई है।नरेन्द्र सिंह राठौड़, अध्यक्ष, जयपुर टूरिस्ट एसोसिएशन