script‘राजस्थान में CM के पास है पूरा पावर, मंत्रियों के पास कोई पावर नहीं, अंदरखाने बैठकर रोते हैं सब’ | Rajasthan minister Rajendra Singh Gudha Tarhest Cm Gehlot | Patrika News
जयपुर

‘राजस्थान में CM के पास है पूरा पावर, मंत्रियों के पास कोई पावर नहीं, अंदरखाने बैठकर रोते हैं सब’

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया कि गहलोत सरकार में पूरी पावर सीएम और सीएमओ के पास केंद्रित हो गई है। मंत्रियों के पास कोई पावर नहीं है।

जयपुरNov 08, 2022 / 10:48 am

Santosh Trivedi

photo_6291595032842580891_y.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया कि गहलोत सरकार में पूरी पावर सीएम और सीएमओ के पास केंद्रित हो गई है। मंत्रियों के पास कोई पावर नहीं है। न सिर्फ वित्त और गृह जैसे महत्वपूर्ण विभाग मुख्यमंत्री के पास हैं। बल्कि मुख्यमंत्री कार्यालय की दखल के बिना कोई काम नहीं हो रहा। पुलिस कॉन्स्टेबल तक के तबादले एक ही जगह से हो रहे हैं।

सोमवार को यहां शासन सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुढ़ा ने कुछ मंत्रियों की इस बात को गलत करार दिया कि वे अपने विभाग के अधिकारियों की एसीआर भरते हैं। उन्होंने खाद्य मंत्री प्रतापसिंह प्रतापसिंह खाचरियावास की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि मंत्रियों को अधिकारियों की एसीआर भरने का अधिकार दिया जाना चाहिए। गुढ़ा यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कई मंत्री तो सिपाही तक के तबादले के लिए सीएमओ के चक्कर काटते रहते हैं। उनका कहना था कि बहुत से मंत्री अपनी बात ऊपर रखने की बात तो कह देते हैं, जबकि अंदरखाने सब बैठकर रोते हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठे अधिकारियों के कामकाज पर अंगुली उठाई थी। खेल मंत्री अशोक चांदना, नाराज होकर इस्तीफे तक की पेशकश कर चुके हैं। खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास न सिर्फ सीएमओ में बैठे अधिकारियों से आजिज आए हुए हैं। बल्कि अधिकारियों की एसीआर भरने को लेकर दबाव बना रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी इस्तीफा तक दे चुके थे। हालांकि अभी वे सरकार में वन मंत्री की भूमिका में हैं। मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा एवं विधायक दिव्या मदेरणा एसीआर भरने को लेकर खाचरियावास के साथ खड़े हुए हैं। वरिष्ठ विधायक भरतसिंह खनन समेत विभिन्न मसलों पर पत्र लिख कर सरकार को घेर चुके हैं। सचिन समर्थक विधायक रामनिवास गावडिया ने सरकार में दलाल बैठे होने का आरोप लगाया था।

https://youtu.be/8G6ch4LfvkQ

Hindi News / Jaipur / ‘राजस्थान में CM के पास है पूरा पावर, मंत्रियों के पास कोई पावर नहीं, अंदरखाने बैठकर रोते हैं सब’

ट्रेंडिंग वीडियो