scriptRajasthan News : दिव्यांगजनों को मिलेगी फ्री में इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर, इस डेट तक करें आवेदन | Rajasthan Jaipur Disabled People will Get Electric Power Wheelchair for Free Jaipur DM Appeal Apply till 31 October | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : दिव्यांगजनों को मिलेगी फ्री में इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर, इस डेट तक करें आवेदन

Rajasthan News : राजस्थान सरकार विशेष योग्यजनों को निशुल्क में इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर की सौगात देने जा रही है। जयपुर जिला कलक्टर ने कहा योजना के पात्र आवेदक 31 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

जयपुरOct 15, 2024 / 05:58 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Jaipur Disabled People will Get Electric Power Wheelchair for Free Jaipur DM Appeal Apply till 31 October

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan News : राजस्थान सरकार दिव्यांगजनों को नई सुविधा दे रही है। राजस्थान सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं आसान बनाने में मददगार साबित हो रही हैं। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जयपुर जिले में आवासी मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित विशिष्ट विकलांगता पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक दिव्यांगजनों को निःशुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। योजना के पात्र आवेदक जल्द से जल्द आवेदन करें।

डीएम ने की दिव्यांगों से व्हीलचेयर लेने की अपील

जयपुर के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जयपुर जिले में आवासी मांसपेशीय दुर्विकास से ग्रसित पीला (40 प्रतिशत से 79 प्रतिशत तक) नीला (80 प्रतिशत से 80 प्रतिशत से अधिक) से पीड़ित विशेष योग्यजनों को चलने की क्षमता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर प्राप्त करने के लिए अपील की है।
यह भी पढ़ें –

Video : राजस्थान विधानसभा उपचुनाव पर बड़ा अपडेट, 7 सीट पर इस दिन पड़ेंगे वोट

आवेदन पत्र संग मूल निवास व दिव्यांग प्रमाण पत्र जमा करें

इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर के लिए आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्थानीय जिला कार्यालय एवं ब्लॉक स्थित कार्यालयों से प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ मूल निवास एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र सहित संबंधित कार्यालय में जमा कराया जा सकेगा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : दिव्यांगजनों को मिलेगी फ्री में इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर, इस डेट तक करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो