राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर होगा खुबसूरत…
जेडीसी रवि जैन ने बताया कि राजस्थान इंटनेशनल सेंटर का आंतरिक निर्माण राजस्थान राज्य की स्थापत्य कला की तर्ज पर करवाया गया है। सेंटर के निर्माण में जोधपुर, जैसलमेर, करौली व मकराना सहित कई अन्य जगहों के पत्थर का उपयोग किया जा रहा है। सेंटर की बिल्डिंग पर फसाड लाइट लगायी जाएगी। जो अपने आप में अनूठी होगी।
राजस्थान इंटनेशनल सेंटर खासबात…
जेडीसी रवि जैन ने बताया कि यहां भविष्य में कल्चरल, आर्ट एवं अन्य गतिविधियां संचालित होगी। राजस्थान इंटरनेषनल सेंटर आर्टिटेक्चरल, इंटेरियरर और यूटिलिटी के पोईन्ट ऑफ व्यू से इंटेक्ट्यूअल एवं कल्चरल हब है। यहां विभिन्न तरह के कार्यक्रम एवं एक्जीबिजेशन्स आयोजित होंगी। यह सेंटर जयपुर शहर का इंटेक्ट्यूअल हैपनिंग प्लेस साबित होगा, जहां जीवंत वातावरण दिखाई देगा। यहां कनवेंशन हॉल, ऑडिटोरियम व मिनी ऑडिटोरियम, कॉफ्रेंस हॉल, लेक्चरार हॉल, लाईब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी, रेस्टोंरेंट बनाये गये है।
15 दिसम्बर तक तैयार होना था सेंटर
राजस्थान इंटरनेशल सेंटर प्रोजेक्ट को 30 नवम्बर तक पूरा करना था, इसके लिए खुद सीएस ने यूडीएच के अफसरों के साथ यहां का दौरा कर काम को गति देने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी समय पर काम पूरा नहीं होता दिखा तो प्रोजेक्ट को 15 दिसम्बर तक पूरा करने का समय दिया गया, लेकिन तय समय पर सेंटर की सौगात नहीं मिली।
धारीवाल जता चुके है नाराजगी
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने तीन दिन पहले ही राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने करीब एक घंटे तक सेंटर का निरीक्षण कर जेडीसी रवि जैन से फीडबैक लिया। इस दौरान काम में देरी होने पर मंत्री ने नाराजगी भी जताई थी, साथ ही काम को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए थे। हालांकि निरीक्षण करने के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा था कि ये सेंटर अपने आप में खुबसूरत और अनूठा होगा।